बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मुकेश सहनी का बिहार BJP अध्यक्ष पर हमला, कहा- डॉक्टर की डिग्री होना अच्छा राजनेता होने का सर्टिफिकेट नहीं - Maharashtra Crisis

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Bihar BJP President Sanjay Jaiswal) और जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) के बीच फेसबुक पर चल रहे तू-तू मैं-मैं के बीच अब इस लड़ाई में वीआईपी पार्टी की भी एंट्री हो गई है. वीआई चीफ मुकेश सहनी (VIP Chief Mukesh Sahani) ने शनिवार को संजय जायसवाल पर हमला बोला. पढ़ें पूरी खबर

मुकेश सहनी
मुकेश सहनी

By

Published : Jun 25, 2022, 7:51 PM IST

पटना: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के नेता मुकेश सहनी ने बीजेपी पर निशाना साधा है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल पर निशाना साधते (Mukesh Sahni attack on Sanjay Jaiswal) हुए कहा कि डॉक्टर की डिग्री होना एक अच्छे राजनेता होने का प्रमाणपत्र नहीं है. सहनी ने कहा, "डॉक्टर की डिग्री एक अच्छे राजनेता होने का प्रमाणपत्र नहीं हो सकता. एक अच्छा राजनेता वह होता है जिसे आम लोगों के बीच व्यापक रूप से स्वीकार किया जाता है."

ये भी पढ़ें: JDU पर भड़के संजय जायसवाल, कहा- 22 साल में ग्रेजुएशन तो करा नहीं पाते, अग्निपथ पर उठाते हैं सवाल

सहनी ने दावा किया, "महाराष्ट्र में चल रही उथल-पुथल के लिए भाजपा जिम्मेदार है. बिहार में मेरी पार्टी वीआईपी ने एनडीए की छत्र छाया में चुनाव लड़ा और 4 उम्मीदवार जीते. एक विधायक मुसाफिर पासवान की बीमारी के कारण मृत्यु हो गई, जबकि तीन अन्य भगवा पार्टी में शामिल हो गए. जायसवाल नीतीश कुमार सरकार पर उंगली उठा रहे हैं, लेकिन उन्हें यह समझना होगा कि 2020 का विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नाम पर लड़ा गया था. भाजपा केवल नीतीश कुमार के कारण सत्ता में है."

संजय जायसवाल Vs उपेन्द्र कुशवाहा :पिछले कुछ दिनों में जायसवाल, जो पेशे से एमबीबीएस डॉक्टर हैं, जद (यू) प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अग्निपथ विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा को नियंत्रित करने में विफल रहने के लिए नारा लगा रहे थे. इसी कड़ी में शुक्रवार को सोशल मीडिया पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और जेडीयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा आपस में भिड़ गे. संजय जायसवाल के हमले से उपेन्द्र कुशवाहा तिलमिला उठे.

क्या कहा था संजय जायसवाल ने: अपने फेसबुक पेज के वॉल पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने शुक्रवार को इशारों ही इशारों में कुश्वाहा पर कटाक्ष करते हुए लिखा, बिहार में केंद्रीय विद्यालय के लिए जमीन मुहैया कराने को लेकर नेताजी आंदोलन कर रहे थे. शिक्षा में सुधार हो, इसके लिए धरना और प्रदर्शन कराया और अंतत: नेताजी खुद सफल हो गए. मैंने अपने जीवन में कभी किसी पर पहले व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं किया है. पर जब आप मुझपर करते हैं तो फिर सुनने के लिए भी तैयार रहना चाहिए. मैंने सरकारी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस और एमडी मेडिसिन किया है. थोड़ा दिमाग मुझमें जरूर होगा. अच्छे सहयोगी रहिए. सहयोगी दल के सिद्धांत अथवा व्यक्ति पर टिप्पणी करना किसी के लिए भी लाभदायक नहीं है.' जायसवाल ने अपने इस पोस्ट में कुशवाहा के नाम का कहीं भी जिक्र नहीं किया. लेकिन कुशवाहा भड़क गए.

संजय जायसवाल पर कुशवाहा का पलटवार: कुशवाहा ने फेसबुक पर उनके पोस्ट को शेयर करते हुए पलटवार करते हुए लिखा कि, 'मेरे उस आंदोलन में आपको क्या गलत दिखा? जहां तक मेरी भूमिका का सवाल है, सत्ताधारी दल के सदस्य की मयार्दा और विपक्ष के सदस्य के रूप में किसी व्यक्ति का क्या दायित्व होता है इसका ज्ञान तो संभवत: आपको होगा ही. अगर नहीं है तो आपको बहुत ट्रेनिंग की जरूरत है. रही बात मेरे सफल होने की, तो आपकी तरह मुझको राजनीति में अनुकंपा में कुछ नहीं मिला है. अगर ज्ञान न हो, तो मेरे राजनीतिक सफर के पन्नों को ही पलट कर देखवा लीजिए श्रीमान जी. मेरी जिस सफलता की बात आप कर रहें हैं न, उससे बड़ी-बड़ी कुर्सियों को त्यागकर यहां तक पहुंचे हैं.'

ये भी पढ़ें: संजय जायसवाल के आरोप पर JDU का पलटवार, उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा- 'बोले जरा संभलकर'

ABOUT THE AUTHOR

...view details