पटना:राजधानी पटना में बीजेपी राज्यसभा सांसद सुशील मोदी (BJP Rajya Sabha MP Sushil Modi) लगातार नई सरकार में शामिल मंत्रियों को घेरने का काम कर (MP Sushil Modi Target Agriculture Minister) रहे हैं. उन्होंने महागठबंधन सरकार पर निशाना साधा. कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के ऊपर चावल घोटाले मामले पर खुलासा करते हुए मुख्यमंत्री से ऐसे मंत्री को हटाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के नाम से दो चावल मिल है और दोनों चावल मिल पर राज्य खाद्य निगम ने धान लेकर चावल नहीं देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करवायी थी.
ये भी पढ़ें-कार्तिकेय सिंह के वारंटी होने के आरोप पर बोले लालू यादव, सुशील मोदी झूठा है
'इस आरोप में वर्तमान कॄषि मंत्री जेल में भी रहे हैं और हाईकोर्ट में 60 लाख रुपये जमा करने के बाद उन्हें जमानत मिली थी. आज वो बेल पर है और मंन्त्री हैं. अभी भी वो चावल घोटाले मामले में उन्हें क्लीन चिट नहीं मिली है, दोनों मिल के चावल गबन की राशि और अभी तक के सूद को जोड़ ले तो 12 करोड़ रुपया कृषि मंत्री को चुकाना है. सुधाकर सिंह कृषि मंत्री बनते ही राज्य सरकार के नीति पर सवाल उठाए थे, हमें आशंका है कि मंत्री बनकर ये चावल मिल को लेकर जो नियम है, उसे ही ना बदल दें. अतः मुख्यमंत्री से हम मांग करते है कि ऐसे मंत्री को फौरन मंत्रिमंडल से हटाया जाए, जिसपर राज्य सरकार ने धान लेकर चावल नहीं देने का मामला दर्ज करवाया है.'- सुशील कुमार मोदी, बीजेपी राज्यसभा सांसद
कृषि मंत्री सुधाकर सिंह पर है चालव घोटाले का आरोप :गौरतलब है किनीतीश के नए कृषि मंत्री सुधाकर सिंह पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है. सुधाकर सिंह को लेकर विपक्षी पार्टी बीजेपी हमलावर हो गई है. बिहार के नए कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह का विवाद (Kartikeya Singh Controversy) अब तक थमा नहीं कि नीतीश सरकार में एक और मंत्री पर आरोप लगाए गए हैं. आरजेडी नेता और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह पर चावल घोटाले का आरोप (sudhakar singh accused in rice scam) है. जिसके बाद बीजेपी उनके इस्तीफे की मांग कर रही है. वहीं कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने कहा है कि वे इस्तीफा नहीं देंगे. उन्होंने अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोप को गलत बताया है.
क्या है बिहार का चावल घोटाला ? :बता दें कि बिहार के सुधाकर सिंह पर चावल घोटाले में शामिल होने का आरोप लगा है. बिहार में 2013-2014 में चावल घोटाला हुआ था. आरोप है कि सुधाकर सिंह ने चावल जमा नहीं कराया और उसे गबन कर गए. सुधाकर सिंह पर केस भी हुआ. यह केस अभी लंबित है. विवाद बढ़ने पर सुधाकर सिंह ने इस्तीफा देने से इनकार कर दिया. राज्यसभा सांसद सुशील मोदी के पहले, बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने भी बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर पर सवाल उठाया. उन्होंने नीतीश कुमार से सवाल किया कि नये कृषि मंत्री चावल घोटाला मामले में संलिप्त पाए गए है. अगर कृषि मंत्री ही चावल घोटाले में संलिप्त पाये जाते हैं तो बिहार में किसानों का भविष्य कैसा होगा?.
RJD प्रदेश जगदानंद के बेटे हैं सुधाकर सिंह : बता दें कि सुधाकर सिंह आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे हैं और कैमूर के रामगढ़ से विधायक हैं. सुधाकर सिंह 2010 में पिता से बगावत कर बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे थे लेकिन वे चुनाव हार गए थे.