पटना: बिहार में जातीय जनगणना (Caste Census in Bihar) को लेकर लंबे समय से सियासत हो रही है. हालांकि शुरुआत में बीजेपी इसके पक्ष में नहीं थी लेकिन हवा का रुख देखते हुए उसने पटरी बदली. अब बीजेपी के नेता जातीय जनगणनापर बिहार सरकार नसीहत दे रहे हैं. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी (Former Deputy CM Sushil Kumar Modi) बिहार सरकार को लगातार सुझाव दे रहे हैं. जातीय जनगणना कराने के लिए एहतियात बरतने की भी बात कह रहे हैं. अब उन्होंने सरकार कहा है कि राजनीतिक दलों के दबाव में हड़बड़ी न करें.
ये भी पढ़ें: संजय जायसवाल के रोहिंग्या वाले सवाल पर मुंह फेर गए नीतीश कुमार.. सुने.. रुके.. फिर चलते बने
आधुनिक तरीके हो जातीय जनगणना: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने एक बयान जारी कर बिहार सरकार को सुझाव दिया है कि प्रस्तावित जातीय जनगणना पेपर सर्वे के बजाय इलोक्ट्रोनिक सर्वे या ई-सर्वे के माध्यम से कराया जाना चाहिए. इसमें टेबलेट के माध्यम से सारी सूचना एकत्र करेंगे ताकि रियल टाइम आंकड़े अपलोड किये जा सकें. साथ ही जनगणना 2022 और बिहार की जातीय जनगणना एक समय में नहीं हो. सुशील मोदी ने कहा कि 2021 की जनगणना ई-सेन्सस होने जा रही है. उसी तर्ज पर प्रत्येक जिले कि जातियों, उप जातियों को कोडिंग कर, ड्राप डाउन मेनू के माध्यम से जातीय जनगणना करने के लिए सॉफ्टवेयर विकसित किया जाय ताकि मानवीय हस्तक्षेप न्यूनतम हो.