बिहार

bihar

ETV Bharat / city

राज्यसभा चुनाव: BJP के सतीश चंद्र दुबे हैं करोड़पति, शंभू शरण पटेल हैं लखपति

बीजेपी के दोनों राज्यसभा उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल (BJP Rajya Sabha Candidates File Nominations) कर दिया है. राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे जहां करोड़पति हैं. वहीं, शंभू शरण पटेल लाखों के मालिक हैं. सतीश चंद्र दुबे कुल मिलाकर एक करोड़ 18 लाख 79 हजार 616 रुपए के मालिक हैं. जबकि शंभू शरण पटेल की कुल संपत्ति 13 लाख 34000 की है. पढ़ें पूरी खबर...

सतीश चंद्र दुबे हैं करोड़पति जबकि शंभू शरण पटेल हैं लखपति
सतीश चंद्र दुबे हैं करोड़पति जबकि शंभू शरण पटेल हैं लखपति

By

Published : May 31, 2022, 8:36 PM IST

पटना:भारतीय जनता पार्टीकी ओर से राज्यसभा के दोनों प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर दिया है. राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे जहां करोड़पति (MP Satish Chandra Dubey is a Millionaire) हैं. वहीं, शंभू शरण पटेल लाखों के मालिक हैं. गौरतबल है कि भारतीय जनता पार्टी के दोनों प्रत्याशी कल नामांकन का पर्चा दाखिल नहीं कर सके थे, कुछ कागजात की कमी थी. जिस वजह से आज यानी 31 मई को दोनों प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे और शंभू शरण पटेल ने तमाम कागजात के साथ नामांकन का पर्चा दाखिल कर दिया है.

ये भी पढ़ें-Rajya Sabha Election 2022: RJD से मीसा भारती और फैयाज अहमद ने भरा पर्चा

सतीश चंद्र दुबे करोड़ों के हैं मालिक:मिली जानकारी के अनुसारसतीश चंद्र दुबे ने जो संपत्ति का ब्यौरा दिया है, उसके मुताबिक वो करोड़पति हैं. सतीश चंद्र दुबे कुल मिलाकर एक करोड़ 18 लाख 79 हजार 616 रुपए के मालिक हैं. जबकि उनकी पत्नी 34 लाख 99 हजार 472 रुपए की मालकिन हैं. शंभू शरण पटेल की कुल संपत्ति 13 लाख 34000 की है. जबकि उनके पत्नी के खाते में 26 लाख 45 हजार रुपए हैं.

मीसा हैं करोड़ों की मालकिन:आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (RJD Supremo Lalu Yadav) की बड़ी बेटी मीसा भारती के पास तीन करोड़ रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्ति है. इसमें एक करोड़ 69 लाख 91 हजार 191 रुपये से अधिक की चल और 1.46 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. मीसा के पास सिर्फ 90 हजार नकदी है. जबकि उनके पति शैलेश कुमार के पास 1.30 लाख रुपये हैं. इनके तीन बच्चे हैं. मीसा की बड़ी बेटी दुर्गा भारती के नाम करीब 27 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति है. दूसरी बेटी के नाम करीब 15 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति है.

RJD राज्यसभा प्रत्याशी फैयाज अहमद भी है करोड़पति:आरजेडी से नामांकन करने वाले पूर्व विधायक फैयाज अहमद और उनकी पत्नी निकहत रेयाजी दोनों के पास करीब दस करोड़ से अधिक की चल-अचल संपत्ति है. इसमें फैयाज के पास ढाई सौ ग्राम सोना है तो उनकी पत्नी के पास दो किलो सोना, 20 ग्राम हीरा और आधा किलो चांदी है. फयाज के पास सिर्फ 56 हजार रुपये नकदी है, जबकि बैंक खाते में 2.20 लाख रुपये जमा हैं. पत्नी के बैंक खाते में 6.29 लाख रुपये जमा हैं. पूर्व विधायक फैयाज ने आय के मुख्य स्रोत में विधानसभा से पेंशन, कृषि एवं अन्य स्रोत बताया है.

जदयू के राज्यसभा प्रत्याशी खीरू महतो भी करोड़पति: जदयू के राज्यसभा प्रत्याशी खीरू महतो (JDU Rajya Sabha candidate Khiru Mahto) ने नामांकन दाखिल कर दिया है. खीरू महतो जदयू झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष हैं. उन्होंने राज्यसभा के नामांकन के लिए दाखिल हलफनामे में जो जानकारी दी है, उसके अनुसार उनकी वार्षिक आमदनी करीब 29 लाख रुपये है. चल अचल संपत्ति 8 करोड़ 78 लाख रुपए (Khiru Mahto property) से अधिक है. खीरू महतो ने 5 साल की वार्षिक आमदनी और अपनी संपत्ति का विवरण दिया है.

ये भी पढ़ें-मीसा भारती और फैयाज अहमद को आरजेडी ने बनाया राज्यसभा का उम्मीदवार

ये भी पढ़ें-राज्यसभा चुनाव में RJD ने 'A टू Z' की बजाय 'MY' को दी तरजीह

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details