पटना:भारतीय जनता पार्टीकी ओर से राज्यसभा के दोनों प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल कर दिया है. राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे जहां करोड़पति (MP Satish Chandra Dubey is a Millionaire) हैं. वहीं, शंभू शरण पटेल लाखों के मालिक हैं. गौरतबल है कि भारतीय जनता पार्टी के दोनों प्रत्याशी कल नामांकन का पर्चा दाखिल नहीं कर सके थे, कुछ कागजात की कमी थी. जिस वजह से आज यानी 31 मई को दोनों प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे और शंभू शरण पटेल ने तमाम कागजात के साथ नामांकन का पर्चा दाखिल कर दिया है.
ये भी पढ़ें-Rajya Sabha Election 2022: RJD से मीसा भारती और फैयाज अहमद ने भरा पर्चा
सतीश चंद्र दुबे करोड़ों के हैं मालिक:मिली जानकारी के अनुसारसतीश चंद्र दुबे ने जो संपत्ति का ब्यौरा दिया है, उसके मुताबिक वो करोड़पति हैं. सतीश चंद्र दुबे कुल मिलाकर एक करोड़ 18 लाख 79 हजार 616 रुपए के मालिक हैं. जबकि उनकी पत्नी 34 लाख 99 हजार 472 रुपए की मालकिन हैं. शंभू शरण पटेल की कुल संपत्ति 13 लाख 34000 की है. जबकि उनके पत्नी के खाते में 26 लाख 45 हजार रुपए हैं.
मीसा हैं करोड़ों की मालकिन:आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (RJD Supremo Lalu Yadav) की बड़ी बेटी मीसा भारती के पास तीन करोड़ रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्ति है. इसमें एक करोड़ 69 लाख 91 हजार 191 रुपये से अधिक की चल और 1.46 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. मीसा के पास सिर्फ 90 हजार नकदी है. जबकि उनके पति शैलेश कुमार के पास 1.30 लाख रुपये हैं. इनके तीन बच्चे हैं. मीसा की बड़ी बेटी दुर्गा भारती के नाम करीब 27 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति है. दूसरी बेटी के नाम करीब 15 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति है.