नयी दिल्ली/पटना:बीजेपी के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा (MP Rakesh Sinha) ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Minister Nitin Gadkari) तथा बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन से बेगूसराय के लिए रिंग रोड (Ring Road in Begusarai) की मांग की है. उन्होंने कहा कि बेगूसराय को इसकी काफी जरूरत है. इस दिशा में जल्द ठोस कदम उठाये जाएंगे.
राकेश सिन्हा ने कहा कि बेगूसराय औद्योगिक और कृषि आधारित क्षेत्र है. थर्मल से श्री कृष्ण सेतु मुंगेर घाट तक रिंग रोड बनने से लाखों किसान एवं आम लोगों को फायदा होगा. बेगूसराय, मटिहानी, साहेबपुरकमाल के साथ-साथ बिहार के मुंगेर और पूर्वोत्तर के जिलों को एक विकल्प मार्ग मिल जाएगा. दियारा के किसान को सीधा फायदा होगा.
ये भी पढ़ें: 'यूपी में का बा' गाने वाली नेहा पर भड़कीं JDU नेता, कहा- 'सस्ती लोकप्रियता के लिए बिहार-यूपी को बदनाम न करो'