बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मुजफ्फरपुर में चमकी के कहर पर बोले अजय निषाद- इस बार सरकार की तैयारी पूरी नहीं थी

अस्पतालों की व्यवस्था पर अजय निषाद ने कहा कि एक ही बेड पर 2 या 3 बच्चों का इलाज चल रहा है, यह ठीक नहीं है. इसमें सुधार कर अच्छी व्यवस्था मरीजों के लिए जल्द कराई जाएगी.

अजय निषाद

By

Published : Jun 17, 2019, 7:59 PM IST

नई दिल्ली/पटना:बिहार में चमकी बुखार के कारण कई बच्चों की मौत हो गई है. चमकी बुखार से सबसे ज्यादा प्रभावित मुजफ्फरपुर है. ऐसे में जिले के सांसद अजय निषाद ने प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने कहा कि वह पीएम मोदी से मिलकर इस बात को लोकसभा में उठाएंगे. पिछले साल यह आंकड़े कम थे. लेकिन, इस साल चमकी का आतंक ज्यादा है.

चमकी बुखार का कारण अबतक स्पष्ट नहीं
अजय निषाद ने सरकार से अलग हटकर बयान दिया. उन्होंने यह भी कहा कि इसबार सरकार ने पूरी तैयारी नहीं की थी. पुख्ता व्यवस्था नहीं हुई थी. जिसके कारण इतने बच्चों की जान चली गई. फिलहाल, प्रशासन से लेकर मंत्रालय तक चौकस है. उन्होंने कहा कि इस बीमारी के मुख्य कारणों का पता अबतक नहीं चल पाया है. शोध जारी है.

ईटीवी भारत संवाददाता शशांक की रिपोर्ट

केंद्र मंत्री और राज्यमंत्री ने किया मुजफ्फरपुर का दौरा
अस्पतालों की व्यवस्था पर अजय निषाद ने कहा कि एक ही बेड पर 2 या 3 बच्चों का इलाज चल रहा है, यह ठीक नहीं है. इसमें सुधार कर अच्छी व्यवस्था मरीजों के लिए जल्द कराई जाएगी. बता दें कि पिछले दिनों केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे, बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने भी मुजफ्फरपुर जाकर स्थिति का जायजा लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details