मोतिहारी: पूर्वी चंपारण के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र में हुए नेपाली लड़की का गैंगरेपऔर हत्या मामले में पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. एसपी नवीन चंद्र झा खुद कुंडवा चैनपुर पहुंचे और मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में घटनास्थल का मुआयना कर उसे सील करा दिया. इस दौरान एसपी से आरोपियों के घर की महिला परिजन मिलने आई और एसपी से जमीनी विवाद को लेकर इस मामले में उनके परिवार के लोगों को फंसा देने की बात कही. एसपी ने आरोपियों के महिला परिजनों को बचाव में सबूत देने और अपनी बातों को लिखित रुप में देने के लिए कहा. उन्होंने आश्वस्त किया कि घटना की जो भी सच्चाई होगी, जांच में सामने आ जाएगी.
दो आरोपियों की हो चुकी है गिरफ्तारी
घटनास्थल के निरीक्षण के बाद एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि घटना में 11 लोगों को आरोपित किया गया है, जिसमें से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि घटनास्थल की जांच करने के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया जा रहा है और घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है.
'घटना में 11 लोगों को आरोपित किया गया है, दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटनास्थल की जांच करने के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया जा रहा है और घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है.'- नवीन चंद्र झा, एसपी, पूर्वी चंपारण