बिहार

bihar

ETV Bharat / city

चारा घोटाला के नाम पर भड़कीं राबड़ी, कहा- 15 सालों के 36 घोटालों को क्यों छुपा रही है नीतीश सरकार? - cm nitish kumar

नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी ने कहा कि सीएम और डीप्टी सीएम दोनों के संपत्ति की जांच होनी चाहिए. इन दोनों नेताओं ने 15 सालों में बहुत धन कमाए हैं. देश के साथ-साथ विदेशों में भी इनकी संपत्ति जमा है. इन सब की जांच सीबीआई को करनी चाहिए.

नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी

By

Published : Jul 25, 2019, 2:49 PM IST

पटना:बिहार विधान परिषद के बाहर सरकार के खिलाफ विपक्ष का प्रदर्शन लगातार जारी है. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी ने सीएम नीतीश और डीप्टी सीएम सुशील मोदी पर जमकर निशाना साधा. राबड़ी देवी ने कहा कि 15 सालों से नीतीश सरकार में कई घोटाले हुए हैं, लेकिन लोग चारा घोटाला की बातकर उसे छुपाने में लगे हुए हैं.

नीतीश सरकार में 36 से ज्यादा घोटाले
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि चारा घोटाला के समय पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा, स्वर्गीय राजो सिंह और जगदीश शर्मा भी आरोपी हैं, लेकिन लोग केवल लालू प्रसाद यादव का ही नाम लेते हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार के 15 वर्षों के कार्यकाल में 36 से ज्यादा घोटाले हुए हैं, जिनमें बिल्डिंग घोटाला, सृजन घोटाला, धान घोटाला, शौचालय घोटाला, दवा घोटाला इत्यादी शामिल हैं. लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

राबड़ी देवी,नेता प्रतिपक्ष

CBI जांच की मांग
नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी ने कहा कि सीएम और डीप्टी सीएम दोनों के संपत्ति की जांच होनी चाहिए. इन दोनों नेताओं ने 15 सालों में बहुत धन कमाए हैं. देश के साथ-साथ विदेशों में भी इनकी संपत्ति जमा है. इन सब की जांच सीबीआई को करनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details