पटना:बिहार विधानसभा का बजट सत्र (Budget session of Bihar Legislative Assembly) में कृषि बजट पर चर्चा के दौरान कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह (Agriculture Minister Amarendra Pratap Singh) ने जैसे ही बोलना शुरू किया तो विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. लेकिन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुझाव के बाद सभी सदस्य अपनी सीट पर बैठ गए.
ये भी पढ़ें-Bihar Budget 2022 : एक क्लिक में जानिए किस विभाग को कितनी राशि हुई आवंटित
सदन में नीतीश कुमार का सुझाव: नीतीश कुमार ने कहा कि हम सभी एक परंपरा बनाए हुए हैं कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विधानसभा में महिला सदस्यों को ही बुलवाने का मौका देते हैं, लेकिन अगर किसी दल में महिला सदस्य नहीं है, तो मेरा आग्रह होगा कि उन लोगों को भी बोलने का मौका मिलना चाहिए, क्या फर्क पड़ता है, थोड़ा संक्षेप में जबाव दे दिया जाएगा. जिसके बाद कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने चर्चा को आगे बढ़ाया.
''हमें बिहार जिस रूप में हमें मिला था शायद श्रीबाबू को भी वैसा बदहाल बिहार नहीं मिला था. माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में 2005 के बाद आज बिहार जिस रूप में है, तो कृषि भी आज उस स्थिति में काफी आगे बढ़ा हुआ है. हमने कृषि के क्षेत्र में सम्मान भी हासिल किया है.''-अमरेंद्र प्रताप सिंह, कृषि मंत्री
कृषि विभाग की गिनाईं उपलब्धियां:कृषि मंत्री ने कहा कि बिहार में एक भी कृषि विश्वविद्यालय नहीं था, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने सदन में पहला कृषि विश्वविद्यालय खोला और आज 3-3 कृषि विश्वविद्यालय खुल चुके हैं. इस दौरान सदन में 36 अरब 15 करोड़ 95 लाख 87 हजार का कृषि बजट पास किया गया. जिसके बाद सदन की कार्यवाही कल 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
बता दें कि बिहार के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद (Finance Minister Tarkishore Prasad) ने 237691 करोड़ 19 लाख रुपए का बजट पेश किया था. पिछले साल से 19 हजार करोड़ से अधिक का बजट है. पिछले साल 218302 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया था. सबसे अधिक शिक्षा पर 16.49 % बजटीय प्रावधान किया गया है. तार किशोर प्रसाद ने बिहार विधानमंडल में 6 सूत्रों पर आधारित 2022-23 का बजट पेश किया. ये छह सूत्र हैं जो मानव जीवन से संबंधित हैं और राज्य के विकास में इसकी बड़ी भूमिका है. पहला स्वास्थ्य, दूसरा शिक्षा, तीसरा उद्योग एवं उद्योग में निवेश, चौथा कृषि एवं संबंद्ध क्षेत्र, पंचावां आधारभूत सरंचना (ग्रामीण एवं शहरी) और छठा कल्याण विभिन्न वर्गों के लिए है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP