पटना:कोरोना काल में जब बिहार के स्वास्थ्य सिस्टम की कलई खुली और बिहार में चिकित्सकों की कमी (Shortage of doctors in Bihar) के कारण स्वास्थ्य विभाग की देशभर में बदनामी हुई, तब आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग में 1000 चिकित्सकों की 1 साल के लिए अनुबंध पर वैकेंसी निकाली. अनुबंध में था कि एक साल के बाद चिकित्सकों के कार्यों की समीक्षा की जाएगी और फिर समीक्षा के आधार पर चिकित्सकों का कार्य आगे के लिए विस्तारित किया जाएगा. कोरोना का समय चल रहा था और दूसरी लहर अपने पीक पर थी, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की इस वैकेंसी में महज 500 के करीब चिकित्सकों ने ही योगदान दिया.
ये भी पढ़ें-बिहार के 450 डॉक्टरों की मजबूरी, डिग्री है.. लेकिन संकटकाल में भी नहीं कर सकते इलाज
300 चिकित्सक पहले ही दे चुके थे इस्तीफा: बिहार के चिकित्सक स्वास्थ्य विभाग के रवैये से पहले से अवगत थे. इस वजह से अधिकांश एमबीबीएस अभ्यर्थियों ने इस वैकेंसी में शामिल होना उचित नहीं समझा. वही अभ्यर्थी शामिल हुए जो मानवता को बचाने की लड़ाई में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराना चाहते थे. इन 500 चिकित्सकों में से लगभग 300 चिकित्सकों ने अपना कार्यकाल पूरा होने से पहले ही अपना इस्तीफा विभाग को सौंप दिया क्योंकि उन्हें पहले से पता था कि उन्हें विभाग की ओर से हटाया जा सकता है, जिससे उनकी बेइज्जती हो जाएगी.
200 चिकित्सक लगाए हुए थे उम्मीद: लेकिन, 200 चिकित्सक उम्मीद लगाए हुए थे कि उन्होंने कोरोना के दौरान पूरी शिद्दत से अपनी सेवा दी है, कोरोना के बाद भी अस्पतालों में ओपीडी की सेवा दे रहे हैं और प्रदेश में नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार भी चिकित्सकों की भारी कमी है. इन सब स्थिति को देखते हुए विभाग उनके कार्यकाल को आगे बढ़ाएगा. इसी बीच शॉर्ट नोटिस पर सरकार का निर्देश आ गया है कि जिला सिविल सर्जन यह सुनिश्चित करेंगे कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनुबंध पर लाए गए चिकित्सक 9 मई के बाद अपनी सेवा स्वास्थ्य विभाग को नहीं देंगे. ऐसे में इन चिकित्सकों के सामने रोजगार का भीषण संकट उत्पन्न हो गया है.
प्रत्यय अमृत के रवैए से चिकित्सक क्षुब्ध: प्रदेशभर से यह चिकित्सक बीते 1 महीने से स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत से मुलाकात करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इनकी मुलाकात नहीं हो रही है. इन्हें अपॉइंटमेंट नहीं मिल रहा है और बुधवार को जब इन चिकित्सकों ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय के बाहर निकलते हुए विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत को रोककर अपनी समस्या बतानी चाही तो प्रत्यय अमृत ने साफ तौर पर चिकित्सकों को कह दिया कि विभाग को अब उनकी कोई आवश्यकता नहीं है. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव के इस रवैए से चिकित्सक काफी क्षुब्ध हैं.
स्वास्थ्य विभाग के लगाए चक्कर: पटना में 24 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चलते हैं और इन्हीं में से एक केंद्र राजापुल शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के इकलौते मेडिकल ऑफिसर इन चार्ज डॉक्टर सतीश कुमार ने बताया कि वह अपने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इकलौते चिकित्सक हैं और स्वास्थ्य विभाग का आदेश आ गया है कि 9 मई के बाद स्वास्थ्य विभाग में उनकी सेवा नहीं ली जाएगी. अपनी सेवा अवधि के विस्तार के मामले को लेकर उन्होंने कई दिनों तक स्वास्थ्य विभाग के चक्कर लगाए, लेकिन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत से मिल सके, लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो पाई.
'..अब उनकी आवश्यकता नहीं': बुधवार को विभाग की सीढ़ी पर उन्हें प्रत्यय अमृत नजर आ गए, जिसके बाद वह अपने मामले को लेकर उनके पास गए जिसके बाद प्रत्यय अमृत की तरफ से यह जवाब मिला कि उन लोगों की अब उन्हें कोई आवश्यकता नहीं है. कोरोना के समय उनकी आवश्यकता थी, अब उनकी आवश्यकता नहीं है इसलिए उन्हें निकाला जा रहा है. कोरोना की दूसरी और तीसरी लहर में उन्होंने कोरोना ड्यूटी की है. सरकार की तरफ से बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में ड्यूटी की है और कोरोना के बाद अस्पतालों में बतौर चिकित्सक कार्य किए हैं. नियमित ओपीडी कर रहे हैं, लेकिन बावजूद इन सबके उन्हें हटाया जा रहा है.