बिहार

bihar

ETV Bharat / city

26 से विधानमंडल का मानसून सत्र, सुचारू संचालन के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने की बैठक

बिहार विधानमंडल (Bihar Legislature) का मानसून सत्र (Monsoon Session) 26 जुलाई से शुरू हो रहा है. इस सत्र के सफल व सुचारू संचालन के लिए विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा (Speaker Vijay Kumar Sinha) ने अधिकारियों के साथ अहम बैठक की. इसमें उन्होंने तैयरियों का जायजा लेने के साथ ही कई जरूरी दिशा-निर्देश दिये.

raw
raw

By

Published : Jul 23, 2021, 6:59 AM IST

पटना:बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा (Speaker Vijay Kumar Sinha) ने 26 जुुलाई से शुरू हो रहे बिहार विधानमंडल (Bihar Legislature) के मानसून सत्र (Monsoon Session) के सुचारू एवं सफल संचालन के लिए बिहार सरकार के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. विधानसभा अध्यक्ष ने मानसून सत्र की तैयारियों की समीक्षा करने के साथ ही अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए.

ये भी पढ़ें: नीतीश ने दो कुशवाहा नेताओं को 'बिहार यात्रा' पर भेजा, कौन किस पर पड़ेगा भारी?

बता दें कि बिहार विधानसभा के 170 विधायकों ने कोरोना टीका (Corona Vaccine) ले लिया है. 22 विधायक स्वास्थ्य संबंधी कारणों के कारण टीका नहीं लिए हैं. वहीं, 21 मंत्रियों ने भी टीका ले लिया है। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि बजट सत्र (Budget Session) के दौरान जिन प्रश्नों के उत्तर प्राप्त नहीं हो सके हैं, उनके लिए विभागों से समन्वय स्थापित कर इनका उत्तर प्राप्त किया जाय. इसके लिए जिम्मेदार पदाधिकारियों को चिह्नित कर इसके सुसंगत कारणों को पता लगायें.

ये भी पढ़ें: बिहार विधान मंडल परिसर में जलजमाव, मानसून सत्र की तैयारियों पर उठे सवाल

आगामी सत्रों में सभी प्रश्नों के शत-प्रतिशत उत्तर प्राप्त करने के लिए उन्होंने बिहार सरकार के मुख्य सचिव को निर्देशित किया. उन्होंने विधायक आवासन योजना के तहत निर्माणाधीन वैसे 62 फ्लैट्स, जिसमें बहुत ही कम काम रहे गये थे, उसको यथाशीघ्र पूर्ण कराने तथा विधायकों के आवासों की मरम्मत कराने के लिए भवन निर्माण विभाग को आदेश दिया. उन्होंने बिहार विधान सभा के प्रवेश द्वारों पर वाॅच टावर तथा मुख्य प्रवेश द्वार की तरफ स्वागत कक्ष के निर्माण कार्य की भी समीक्षा की.

बैठक के दौरान मुख्य सचिव को आवास मरम्मति तथा जिन प्रश्नों के उत्तर प्राप्त नहीं हुए, उसकी सूची उपलब्ध कराने पर उनके द्वारा अपने स्तर से इसका अनुश्रवण करने की बात कही. मुख्य सचिव और स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा विधायकों व पूर्व विधायकों को देय चिकित्सा सुविधा जल्द कैशलेस करने का आश्वासन द्वारा दिया गया. बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि सदन के 172 सदस्यों ने कोरोना का टीका ले लिया है.

बिहार विधान सभा के वैसे 21 सदस्य, जो बिहार सरकार में मंत्री हैं, ने भी कोरोना का टीका ले लिया है. 22 सदस्यों ने स्वास्थ्य संबंधी कारणों से अभी तक टीका नहीं लिया है. 25 विधायकों के बारे में सूचना नहीं मिली है. बिहार विधान सभा में 10 बार टीकाकरण हुआ है. इसमें कुल 1394 लोगों का टीकाकरण किया गया है. उन्होंने कहा कि बिहार विधान सभा द्वारा निर्गत पास प्राप्त प्रेस प्रतिनिधियों को कोरोना टीकाकरण का सर्टिफिकेट साथ में रखना होगा.

इस बैठक में बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह, बिहार विधान सभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी, संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी सहित बिहार सरकार के मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण (Chief Secretary Tripurari Sharan), पुलिस महानिदेशक एस के सिंघल (Director General of Police SK Singhal), अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग चैतन्य प्रसाद (Additional Chief Secretary, Home Department Chaitanya Prasad), अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग प्रत्यय अमृत (Additional Chief Secretary Health Department Pratyaya Amrit) सहित कई विभागों के पदाधिकारी एवं पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह तथा पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र शर्मा सहित भूदेव राय, प्रभारी सचिव, बिहार विधान सभा उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details