बिहार

bihar

ETV Bharat / city

सीतामढ़ी में नाबालिग से रेप, आरोपी बेटे की शिकायत करने पर मुखिया ने की मारपीट - molestation with minor girl in sitamarhi

सीतामढ़ी में एक नाबालिग से यौन शोषण का मामला (Sexual abuse of minor in Sitamarhi) सामने आया है. पीड़िता ने स्थानीय मुखिया के बेटे पर आरोप लगाया है. वहीं पीड़िता की मां ने बताया कि मुखिया से शिकायत करने पर उल्टे उनलोगों ने हमलोगों को मारपीट कर भगा दिया. पढ़ें पूरी खबर..

सीतामढ़ी में नाबालिग से दुष्कर्म
सीतामढ़ी में नाबालिग से दुष्कर्म

By

Published : Oct 12, 2022, 2:08 PM IST

Updated : Oct 12, 2022, 2:32 PM IST

सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला (Minor molested in Sitamarhi ) सामने आया है. जिले में महिलाओं के साथ उत्पीड़न का मामला लगातार सामने आ रहा है. ताजा मामला नबालिग लड़की से यौन शोषण का है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि 15 सितंबर को घर में अकेला देख स्थानीय मुखिया पुत्र ने दुष्कर्म किया. घटना के वक्त पीड़िता की मां बाजार गई थी. जब वह घर लौटी तो अपनी बेटी को रोते देख कारण पूछा. इसके बाद पीड़िता की मां ने आरोपी के पिता सह मुखिया से इसकी शिकायत की. पीड़िता की मां को अगले दिन सुबह पीड़िता को साथ में लेकर आने को कहा. जब अगले दिन पीड़िता की मां अपनी बेटी के साथ आरोपी के घर पहुंची तो काफी पूछताछ के बाद दोनों के साथ मारपीट कर भगा दिया.

ये भी पढ़ेंः सीतामढ़ी में ट्यूशन पढ़ने जा रही 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म

घर में अकेला पाकर किया दुष्कर्मः पीड़िता ने आरोप लगाया है कि बीते 15 सितंबर को घर में अकेली लड़की को देख स्थानीय मुखिया पुत्र के द्वारा दुष्कर्म किया. घटना के वक्त पीड़िता की मां बाजार गई थी. घटना के बाद पीड़िता की मां ने आरोपी के पिता सह मुखिया से इसकी शिकायत की. इस पर उनलोगों ने उल्टे मां-बेटी से मारपीट की. पीड़िता ने बताया कि दोनों के साथ मारपीट की गई और उसकी मां के कान का बल्ला भी छीन लिया. अंततः पीड़िता ने 9 अक्टूबर को महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई. दर्ज प्राथमिकी में मो. दानिश इकबाल, मो. नजरे आलम, नाहिदा परवीन, मो. मोअज्जम आलम समेत चार लोगों को आरोपी बनाया गया है. पीड़िता ने बताया कि मोहम्मद दानिश इकबाल ने उसके साथ दुष्कर्म किया है.

आरोपी अक्सर पीड़िता के घर आता थाःपीड़िता ने कहा कि दानिश ने जान से मारने की धमकी दी है. दानिश इकबाल का उसके घर अक्सर आना-जाना रहता था. पहले भी वह पीड़िता को गंदी नजर से देखता था. पीड़िता की मां ने कहा कहा कि उसकी पुत्री घर में अकेली सोई हुई थी. तभी मोहम्मद दानिश इकबाल कमरे में घुसकर उसके साथ गंदी हरकत की. जब इसकी शिकायत करने उसके घर गया तो सभी लोग गाली गलौज करने लगे. मना करने पर हम दोनों मां-बेटी को निर्वस्त्र कर मारपीट किया तथा कान की बाली छीन ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः सीतामढ़ी में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, SC-ST थाने में FIR दर्ज

Last Updated : Oct 12, 2022, 2:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details