बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना: शादी का झांसा देकर महिला सिपाही से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार - पटना महिला थाने में दर्ज एफआईआर

पटना महिला थाने में दर्ज एफआईआर में पीड़ित महिला सिपाही ने बताया कि वो पटना में किराये के मकान में रहती थी. इसी दौरान उसके पड़ोस के कमरे में रहने वाला राजा नाम के लड़के से बातचीत शुरू हुई. इसके बाद धीरे-धीरे बातचीत प्यार में बदल गया. इस दौरान आरोपी युवक राजा पीड़ित के कमरे में आकर जबरन दुष्कर्म करता रहा.

पटना
पटना

By

Published : Sep 2, 2020, 7:18 PM IST

Updated : Sep 19, 2020, 1:21 PM IST

पटना: राजधानी में एक महिला सिपाही से शादी का झांसा देकर जबरन अवैध संबंध बनाने का मामला सामने आया है. वहीं महिला सिपाही ने युवक पर शादी का दबाव बनाया तो वो फरार हो गया. इसके बाद पीड़ित युवती ने पटना के महिला थाने में आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया. इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को सीतामढ़ी से गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी युवक

शादी का दिया झांसा
पटना महिला थाने में दर्ज एफआईआर में पीड़ित महिला सिपाही ने बताया कि वो पटना में किराये के मकान में रहती थी. इसी दौरान उसके पड़ोस के कमरे में रहने वाला राजा नाम के लड़के से बातचीत शुरू हुई. इसके बाद धीरे-धीरे बातचीत प्यार में बदल गया. इस दौरान आरोपी युवक राजा पीड़ित के कमरे में आकर जबरन दुष्कर्म करता रहा. वहीं युवती के विरोध करने पर आरोपी उसे शादी करने की बात कहकर उसकी बात को टाल देता था.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सीतामढ़ी से हुई आरोपी की गिरफ्तारी
पीड़ित महिला सिपाही ने प्राथमिकी में बताया कि जब वो युवक से शादी करने को कहती तो वो अपने वादों से मुकरने लगा. वहीं महिला थाना अध्यक्ष आरती जायसवाल ने कहा कि मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी युवक के घर कुर्की करने पहुंची. जहां पुलिस को यह जानकारी हुई कि राजा अपने सीतामढ़ी वाले घर पर छुपा हुआ है. इसके बाद महिला थाना पुलिस ने राजा की वहां से गिरफ्तारी कर ली. वहीं आरोपी को फिलहाल न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

Last Updated : Sep 19, 2020, 1:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details