पटना:हिंदू पंचांग के अनुसार वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी को मोहिनी एकादशी कहा जाता है. इस दिन भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है. मोहिनी एकादशी को सभी एकादशी तिथि में विशेष माना गया है.12 मई दिन गुरुवार को मोहिनी एकादशी का व्रत रखा जाएगा. वैसे तो प्रत्येक मास में दो एकादशी कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की होती है. हर एकादशी का एक अलग नाम और महत्व होता है.
ये भी पढ़ें-पुलवामा में तीन सिर वाली भगवान विष्णु की मूर्ति मिली
विष्णु को समर्पित होती है एकादशी:प्रत्येक एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित होती है. मान्यता है कि मोहिनी एकादशी के दिन व्रत रखने और विधि विधान से भगवान विष्णु की पूजा करने से कष्टों से मुक्ति प्राप्त होती है. मोहिनी एकादशी को सब प्रकार के दुखों का निवारण करने वाला और सब पापों को हरने वाला माना जाता है. मोहिनी एकादशी व्रत की कथा समुद्र मंथन से जुड़ी हुई है.
मोहिनी एकादशी का पौराणिक महत्व:पौराणिक कथाओं के अनुसार जब देवताओं और असुरों ने समुद्र मंथन किया तो उससे अमृत कलश की प्राप्ति हुई थी. देवता और दानव दोनों पक्षों में अमृत को प्राप्त करने के लिए विवाद छिड़ गया. विवाद की स्थिति इतनी बढ़ने लगी की युद्ध की तरफ दोनों पक्ष अग्रसर होने लगे. ऐसे में इस विवाद को सुलझाने और देवताओं में अमृत वितरित करने के लिए भगवान विष्णु ने एक सुंदर स्त्री का रूप धारण किया था. इस सुंदर स्त्री का रूप देखकर असुर मोहित हो उठे.