बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना : पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, परिजनों का आरोप- पिटाई से गई जान

पटना में मोबाइल छिनतई के आरोपी की मौत (mobile snatching accused death in Patna) हो गयी है. स्थानीय लोगों ने मोबाइल झपट कर भाग रहे उस युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया था. जिसके बाद पुलिस की कस्टडी में उसकी मौत हो गयी. अब इस मौत को लेकर परिजन कई तरह के सवाल उठा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर.

mobile snatching in patna
mobile snatching in patna

By

Published : Mar 15, 2022, 12:32 PM IST

Updated : Mar 16, 2022, 9:20 AM IST

पटना: पटना में मोबाइल छिनतई (mobile snatching in patna) के आरोपी की पुलिस कस्टडी में संदिग्ध मौत (Man Died In Police Custody In Patna) का मामला समाने आया है. युवक का नाम रंजीत सहनी बताया जा रहा है. वह गुलजारबाग मछुआटोली का रहने वाला था. रंजीत की मौत को लेकर उसके परिजन कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. वे पुलिस पर गंभीर आरोप भी लगा रहे हैं. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने चुप्पी साध रखी है.

बताया जाता है कि शुक्रवार को अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड में एक मोबाइल चोर को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था. पुलिस उसे थाने लेकर गयी और लॉकअप में बंद कर दिया. लॉकअप में ही शुक्रवार की रात आरोपी युवक का तबीयत बिगड़ गयी. पुलिस ने उसे इलाज के लिये नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: भोजपुर में विचाराधीन कैदी की मौत के बाद हंगामा, परिजनों ने पुलिस पर लगाये आरोप

रंजीत सहनी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत को लेकर लोग पुलिस पर सवाल खड़े कर रहे हैं. परिजन यह जानना चाहते हैं कि रंजीत की मौत कैसे हुई. क्या पुलिस की पिटाई से उसकी जान गयी या फिर स्थानीय लोगों ने इतना पीटा था कि उसकी मौत हो गयी. इसका खुलासा तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा. परिजनों का कहना है कि रंजीत स्वस्थ था. ऐसे में उसकी मौत नहीं हो सकती.

ये भी पढ़ें:हाजीपुर जेल में बंद विचाराधीन कैदी की मौत, शराब मामले में हुआ था अंदर

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Mar 16, 2022, 9:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details