पटना (सिटी): राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. (Crime in Patna) ताजा घटना में अपराधियों ने दिनदहाड़े मोबाइल दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी. दीदारगंज थाना क्षेत्र के सोनावा गांव की घटना है जहां सुकुलपुर फोरलेन पर आज सुबह दिनदहाड़े अपराधियों ने मोबाइल दुकानदार विक्रम की गोली मारकर हत्या कर दी. ये खबर गांव में आग की तरह फैल गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-'लालू ने कहा था मिलकर लड़ेंगे MLC का चुनाव.. तेजस्वी नहीं चाहते तो कांग्रेस भी दिखाएगी अपनी ताकत'
घटना की सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर सुकुलपुर फोरलेन पर शव को रखकर घंटों जाम कर दिया और आगजनी की. घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ मुकेश रंजन घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों की बात सुनकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि इस हत्या में थाना प्रभारी की अपराधियों से साठगांठ होगी तो उसपर भी कार्रवाई होगी. वहीं, बिक्रम के परिजन संटू ने कहा की दो दिन पूर्व मोबाइल दुकान में चोरी हुई थी जिसमें इस मामले में कुछ लोगों को नाम दिया गया था.
मोबाइल दुकानदार विक्रम जैसे ही थाना से आये वैसे ही उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. परिजनों का आरोप है कि थानप्रभारी का साठगांठ अपराधियों से है. मृत युवक की पहचान विक्रम कुमार के रूप में हुई है. परिजनों ने पुलिस प्रसाशन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर, अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है.