बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मोबाइल दुकानदार की हत्या पर बवाल, सड़क पर शव रखकर पुलिस पर लगाये संगीन आरोप - Mobile Shopkeeper Murdered in Patna

पटना में मोबाइल दुकानदार की हत्या (Mobile Shopkeeper Murdered in Patna) करने का मामला सामने आया है. मामले में परिजनों ने पुलिस पर अपराधियों से साठगांठ का आरोप लगाया है. घटना से नाराज परिजनों ने फोरलेन जाम कर अपराधियों की गिरप्तारी की मांग की.

दिनदहाड़े मोबाइल दुकानदार की हत्या
दिनदहाड़े मोबाइल दुकानदार की हत्या

By

Published : Jan 30, 2022, 4:31 PM IST

Updated : Jan 30, 2022, 5:07 PM IST

पटना (सिटी): राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. (Crime in Patna) ताजा घटना में अपराधियों ने दिनदहाड़े मोबाइल दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी. दीदारगंज थाना क्षेत्र के सोनावा गांव की घटना है जहां सुकुलपुर फोरलेन पर आज सुबह दिनदहाड़े अपराधियों ने मोबाइल दुकानदार विक्रम की गोली मारकर हत्या कर दी. ये खबर गांव में आग की तरह फैल गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-'लालू ने कहा था मिलकर लड़ेंगे MLC का चुनाव.. तेजस्वी नहीं चाहते तो कांग्रेस भी दिखाएगी अपनी ताकत'

पटना में मोबाइल दुकानदार की हत्या पर बवाल

घटना की सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर सुकुलपुर फोरलेन पर शव को रखकर घंटों जाम कर दिया और आगजनी की. घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ मुकेश रंजन घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों की बात सुनकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि इस हत्या में थाना प्रभारी की अपराधियों से साठगांठ होगी तो उसपर भी कार्रवाई होगी. वहीं, बिक्रम के परिजन संटू ने कहा की दो दिन पूर्व मोबाइल दुकान में चोरी हुई थी जिसमें इस मामले में कुछ लोगों को नाम दिया गया था.

मोबाइल दुकानदार विक्रम जैसे ही थाना से आये वैसे ही उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. परिजनों का आरोप है कि थानप्रभारी का साठगांठ अपराधियों से है. मृत युवक की पहचान विक्रम कुमार के रूप में हुई है. परिजनों ने पुलिस प्रसाशन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर, अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

ये भी पढ़ें-MLC चुनाव: 'हम RJD का साथ चाहते थे.. लेकिन शीर्ष नेतृत्व ने कहा तो सभी 24 सीटों पर अकेले लड़ेगी कांग्रेस'

ये भी पढ़ें-Bihar Inter exam 2022: 1471 परीक्षा केंद्रों पर 13.46 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल, जानिये क्या है तैयारी

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 30, 2022, 5:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details