पटना:स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 (Cleanliness Survey 2022) में बेहतर करने के लिए मसौढ़ी नगर परिषद पूरी तरीके से तैयार है. इसके लिए कर्मियों के लिए एक कार्यशाला का भी आयोजन किया गया है. साथ ही जगह-जगह पर वाल पेंटिंग एवं पोस्टर बनाकर लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया जा रहा है. दरअसल, भारत सरकार की ओर से संचालित स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 को लेकर नगर परिषद मसौढ़ी में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. सर्वेक्षण में बेहतर करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-गोपालगंज में ज्वैलरी शॉप में लूट, हथियारबंद लुटेरों ने लूटे 60 लाख के आभूषण, फायरिंग कर फैलाई दहशत
इस वर्ष भी मसौढ़ी सर्वेक्षण में हिस्सा ले रहा है और बेहतर करने के प्रयास में जुटा हुआ है. नगर परिषद ने सफाई कर्मियों के लिए कार्यशाला का भी आयोजन किया है. इस कार्यशाला में कर्मियों को जानकारी दी गई है. साफ-सफाई की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई है. इसके साथ ही पूरे शहर में वॉल पेंटिंग के जरिए जगह-जगह लोगों को जागरूक किया जा रहा है. मसौढ़ी में जगह-जगह वॉल पेंटिंग कराया जा रहा है.
गौरतलब है कि स्वच्छता मूल्यांकन में शहर में कचरा उठाओ, संग्रहण परिवहन, प्रोसेसिंग निस्तारण और निरंतर चल रहे सफाई से संबंधित कार्यों का मूल्यांकन किया जाना है. खुले में शौच मुक्त, ओडीएफ प्लस, वाटर प्लस और जीएफसी मीटिंग के लिए अलग-अलग अंक निर्धारित है. सिटीजन वॉइस के तहत सिटीजन फीडबैक में आम नागरिक स्वच्छता एप डाउनलोड कर शिकायत के साथ-साथ सफाई के लिए बेहतर सुझाव भी दे सकते हैं.