पटनाःयूपी सरकार ने बिहार से लाई जा रही लाशों के अंतिम संस्कार करने पर रोक लगा दी है. जिसके बाद रामगढ़ क्षेत्र से राजद विधायक सुधाकर सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार और बिहार की सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि दोनों सरकारों की एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप की वजह से कैमूर जिले के शवों को बनारस या फिर जमुनिया घाट पर अंतिम संस्कार नहीं करने दिया जा रहा है. नतीजन यूपी से शवों को गंगा नदी में प्रवाहित किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ेंः डेड बॉडी के अंतिम संस्कार पर UP सरकार की सख्ती, RJD ने तंज कसते हुए मांगा जवाब
सरकारों पर आंकड़े छिपाने का आरोप
राजद विधायक ने कहा कि रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश लोग मृत्यु के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए काशी ले जाते हैं. लेकिन विषम परिस्थितियों के कारण उन्हें मोक्ष से तो वंचित रहना ही पड़ रहा है. शवों को भी यूं ही गंगा नदी में प्रवाहित कर दिया जा रहा है. राजद विधायक ने दोनों राज्यों की सरकारों पर मिलीभगत से आंकड़े छिपाने का भी आरोप लगाया.