बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार में कोरोना उन्मूलन कोष का गठन, विधायकों-पार्षदों को देने होंगे 2-2 करोड़ - विधायक पार्षद देंगे 2 करोड़

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कोविड-19 से बचाव के लिए किए जा रहे कार्यो की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. इस बैठक में कोरोना उन्मूलन कोष का गठन किया गया. जिसमें विधायकों और पार्षदों रुपये देने होंगे.

mla
mla

By

Published : May 4, 2021, 8:42 AM IST

Updated : May 4, 2021, 10:15 AM IST

पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना विकास मद की राशि को स्वास्थ्य विभाग के कोरोना वायरस उन्मूलन कोष में जमा कराने का निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत कोरोना वायरस की रोकथाम एवं उपचार हेतु 2 करोड़ रुपए की राशि सभी विधायक व पार्षद 2021-22 की अनुमान्यता राशि से विकास विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग बिहार पटना में सृजित कोरोना उन्मूलन कोष में देंगे.

ये भी पढ़ें - बिहार में पूर्ण लॉकडाउन पर आज फैसला संभव, पटना HC में भी जवाब देगी नीतीश सरकार

यदि माननीय सदस्य अगर चाहें तो कोरोना उन्मूलन कोष में 2 करोड़ से अधिक की राशि भी दे सकेंगे. मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना मद से उपलब्ध कराई गई राशि से स्वास्थ्य विभाग संपूर्ण राज्य में किसी भी क्षेत्र के लिए कोरोना वायरस के संबंध में नियमानुसार किसी भी प्रकार का व्यय कर सकेगा. मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से आवश्यक निधि का प्रावधान किया जाएगा. इस योजना से मिली राशि को स्वास्थ्य विभाग में गठित कोरोना उन्मूलन कोष में जमा किया जाएगा.

सरकार द्वारा जारी आदेश.

लोगों को सजग करने के लिए अभियान चलाने का आदेश

दरअसल, कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने माइकिंग के जरिए गांव गांव तक कोरोना वायरस के प्रति लोगों को सतर्क और सजग करने के लिए अभियान चलाने का आदेश भी दिया.

बैठक में मंत्री और अधिकारी थे शामिल

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आयोजित इस बैठक में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सवि प्रत्यय अम्रत सहित कई वरिष्ठ अधिकारी जुड़े थे.

Last Updated : May 4, 2021, 10:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details