बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बोले अनंत सिंह- मैं 14 सालों से गांव नहीं गया फिर मेरे घर से AK-47 कैसे मिला? - Mla anant singh reaction

अनंत सिंह ने आरोपों पर सफाई देते हुए कहा है कि उन्हें फंसाया जा रहा है. वह अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.

अनंत सिंह

By

Published : Aug 17, 2019, 5:17 AM IST

Updated : Aug 17, 2019, 8:55 AM IST

पटना: विधायक अनंत सिंह के पैतृक आवास से एके-47 मिलने के बाद से उनकी मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. इसी बीच अनंत सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों से किनारा करते हुए कहा है कि वह गिरफ्तारी के लिए हर वक्त अपने पटना स्थित सरकारी आवास में मौजूद है. पुलिस जब चाहे उन्हें गिरफ्तार कर सकती है.

विधायक के घर से बरामद एके-47

15 सालों से नहीं गया घर
एके-47 और हैंड ग्रेनेड बरामद होने के बाद से अनंत सिंह पर गिरफ्तारी की तलवार लटकती दिख रही है. वहीं, अनंत सिंह ने आरोपों पर सफाई देते हुए कहा है कि उन्हें फंसाया जा रहा है. वह अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. विधायक ने कहा है कि उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा है. जब वह पिछले 15 सालों से अपने पैतृक आवास नहीं गए तो पुलिस ने एके-47 और हैंड ग्रेनेड कैसे बरामद किया.

विधायक अनंत सिंह

सीएम को किया फोन
अनंत सिंह ने बताया है कि वह अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए मुख्यमंत्री से भी मिलेंगे. उन्होंने बताया कि सीएम से मुलाकात करने के लिए 4 बार कॉल किया लेकिन उनकी तरफ से कोई रिस्पांस नहीं मिला. गिरफ्तारी के सवाल पर बोलते हुए कहा कि उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा है. पुलिस जब चाहे उन्हें उनके सरकारी आवास से गिरफ्तार कर सकती है.

पूरा मामला

शुक्रवार को मोकामा विधायक अनंत सिंह के पैतृक गांव नदवां से एके-47 और हैंड ग्रेनेड बरामद हुआ था. बाढ़ ग्रामीण एसपी कान्तेश मिश्रा के नेतृत्व में हुई कार्रवाई के दौरान एके-47 और हैंड ग्रेनेड मिला था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर छापेमारी की गई इस दौरान वहां से एके-47 के हैंड ग्रेनेड भी बरामद हुआ. जिनकी जांच जारी है.

Last Updated : Aug 17, 2019, 8:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details