पटना: बिहार के मोकामा से आरजेडी विधायक अनंत सिंह ( RJD MLA Anant Singh ) गुरुवार को एके-47 और ग्रेनेड बरामदगी मामले में एमपी एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश के समक्ष अपना बयान दर्ज करवाया.
कोर्ट में अनंत सिंह ने कहा कि मेरा पुश्तैनी घर बाढ़ थाना इलाके के नदवां में है. उन्होंने कहा कि मैं पुश्तैनी घर पर नहीं रहता हूं. 17-18 साल से पटना स्थित सरकारी आवास में रहता हूं. उन्होंने कहा कि इस दौरान वे नदवां दो बार गए थे. पहली बार बेटी की शादी के लिए और दूसरी बार भाई के श्राद्ध में. उन्होंने कोर्ट में कहा कि इस मामले में मैं निर्दोष हूं, मुझे फंसाया गया है.
ये भी पढ़ें- BDO ने गवाही में स्वीकारा, 'अनंत सिंह के घर बरामद हुए थे AK-47 और हैंड ग्रेनेड'
अनंत सिंह ने कहा कि मेरे पुश्तैनी घर की देखरेख ( केयर टेकर ) अनिल राम नहीं करता है और न ही उसे हम जानते हैं. अनंत सिंह ने कोर्ट में बताया कि मेरे पुश्तैनी घर से पुलिस को कुछ भी बरामद नहीं हुआ है.