पटना: राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा के अफसरशाही पर दिए बयान को लेकर सियायत शुरू हो गई है. बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने कहा है कि हो सकता है कि महिला आयोग की बात सही हो. उन्होंने कहा कि वे इसके लिए सीएम नीतीश कुमार से कार्रवाई की अपील करेंगे.
सीएम नीतीश से कार्रवाई की अपील
बीजेपी विधायक ने कहा कि अगर महिला आयोग इस बात की जानकारी दे रहा है तो उन्होंने सही ही कहा होगा. कहीं न कहीं इस तरह की कोई बात उनके साथ हुई होगी. तिवारी ने कहा कि हम सभी सीएम नीतीश से एक-एक घटना का जिक्र करेंगे. बीजेपी नेता ने कहा कि हम सीएम से वैसे अफसरों पर कार्रवाई की मांग करेंगें जो जनहित के मुद्दे पर दिया गया कोइ काम नहीं करना चाहते.
इसे भी पढ़ें-नागरिकता संशोधन बिल को लेकर JDU में दुविधा, बोले प्रवक्ता- मसौदे पर मंथन के बाद होगा फैसला
अधिकारियों को चेतावनी
बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने माना कि ऐसे कई मामले उनके संज्ञान में भी आए हैं, जिससे राज्य में अफसरशाही बढ़ने के आसार नजर आते हैं. बीजेपी के दूसरे विधायक और सांसदों की ओर से भी राज्य में अफसरशाही की बातें कहे जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह मामला हमारे भी संज्ञान में आया है. उन्होंने वैसे अधिकारियों को चेतावनी भी दे दी जो विधायकों या सांसदों की बातें नहीं सुनते हैं.
मिथिलेश तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष, BJP 'राज्य में अफसरशाही हावी'
बता दें कि दरभंगा दौरे के बाद राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा ने कहा था कि राज्य में अफसरशाही हावी है. उन्होंने कहा कि अधिकारी आयोग की बात भी नहीं सुनते. उन्होंने कहा कि दरभंगा में हमने अनुभव किया कि अधिकारी हमारी बातों पर कोई ध्यान नहीं ले रहे थे, और कई गंभीर विषयों पर संज्ञान नहीं लेते हैं.