पटनाः बिहार के पटना (Patna) में मीठापुर से यारपुर के बीच बनाए जा रहे आरओबी (Railway Overbridge) का डेडलाइन पिछले एक साल से बदल रहा है. 1 वर्ष से रेलवे अधिकारियों की तरफ से डेडलाइन पर डेडलाइन मिल रहा है. एक गडर के डिजाइन के कारण निर्माण अधर में पड़ा हुआ है. नवंबर 2021 में इस आरओबी का निर्माण हो जाना था, लेकिन डिजाइन अप्रूवल नहीं होने के कारण इस साल भी मीठापुर आरओबी का निर्माण अधूरा पड़ा रहेगा.
यह भी पढ़ें- गया जंक्शन के पास कई सालों नहीं बन सका रेल ओवरब्रिज, साल 2021 में अबतक 50 से अधिक लोगों की हो चुकी है मौत
बता दें कि गया गुमटी के पास में रेलवे ट्रैक के ऊपर जोड़ने में 2 वर्ष से अधिक का वक्त लग चुका है. लेकिन राजधानी के मध्य इलाके के लिए लाइफलाइन साबित होने वाले इस आरओबी का निर्माण गडर के डिजाइन के कारण फंसा पड़ा हुआ है. आरओबी का निर्माण पूरा हो जाने के बाद शहर के यारपुर गर्दनीबाग, अनिसाबाद तक के लिए इस फ्लाईओवर से ऐसे लोगों को फायदा होगा.
गया गुमटी के पास ट्रेन गुजरने के समय रेलवे फाटक बंद होने के कारण घंटों लोगों को इंतजार करना पड़ता है. साथ ही वहां पर आसपास के अस्पतालों में पहुंचने वाले मरीजों को भी इसका सामना करना पड़ता है. हर दिन लाखों लोग मीठापुर-गया गुमटी के पास से आवागमन करते हैं. जिनको घंटों फजीहत झेलनी पड़ती है. इस फ्लाईओवर के बन जाने से बाईपास से सीधी कनेक्टिविटी सचिवालय, पटना जंक्शन की तरफ हो पाएगी. जिससे लोगों को जाम से भी निजात मिलेगा.
2 वर्षों से गडर के डिजाइन में फंसे फ्लाईओवर के निर्माण में देरी होने की संभावना है. ईटीवी भारत प्रमुखता से मीठापुर रेलवे ब्रिज का मामला उठाता रहा है. हाल के दिनों में स्थानीय लोग जाम से निजात पाने को लेकर कई बार धरना प्रदर्शन भी कर चुके हैं. लेकिन आला अधिकारी की तरफ से इस ब्रिज के निर्माण को लेकर कोई सुधि नहीं ली जा रही है.