नई दिल्ली/पटना : दिल्ली के एक कारोबारी का ड्राइवर नफे सिंह, 30 सितंबर काे रोहिणी सेक्टर 16 में अपनी गाड़ी खड़ी कर अंदर बैठा था. दोपहर 2:30 बजे जबरन दो युवक उसकी गाड़ी में (Car robbed in Rohini) दाखिल हो गए. पिस्तौल लगाकर उनको बंधक बना लिया. नफे को अपने साथ लेते गए. दो अन्य लोग भी इस गाड़ी में आगे सवार हो गए. उन्होंने पीड़ित को बेगमपुर इलाके में छोड़ दिया और उसका सिम लेकर फरार हो गए. इस बाबत केएन काटजू मार्ग थाने में एफआईआर दर्ज (FIR of car loot in Katju Marg police station) हुई थी.
इसे भी पढ़ेंःTejashwi Yadav Marriage : CM नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को दी शादी की शुभकामनाएं
डीसीपी मोनिका भारद्वाज के अनुसार लूट की वारदातों को ध्यान में रखते हुए क्राइम ब्रांच की टीम काे बदमाशाें काे पकड़ने के लिए लगाया (Crime branch to catch car robber) गया था. एसीपी राजकुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर पंकज अरोड़ा की टीम छानबीन कर रही थी. पुलिस टीम को पता चला कि आरोपी यूपी बिहार की सीमा के पास मौजूद हैं. पुलिस टीम ने बिहार के गोपालगंज से रवि कुमार को गिरफ्तार किया. दूसरे आराेपी श्वेत सिंह को यूपी के कुशीनगर से गिरफ्तार किया गया.