बिहार

bihar

ETV Bharat / city

दिल्ली से लग्जरी कार उड़ाकर बिहार में बेचते थे शातिर, पुलिस ने दबोचा - कार लूट के दाे आराेपी गिरफ्तार

दिल्ली में बदमाशाें ने सितंबर से अक्टूबर तक तीन गाड़ियां लूटी थीं. क्राइम ब्रांच की टीम ने इस मामले में दाे बदमाशाें (accused arrested of car theft) काे गिरफ्तार किया है. वे गाड़ियों को लूट कर बिहार में बेच (car loot from Delhi and sell in Bihar) दिया करते थे. आरोपियों ने बीते सितंबर और अक्टूबर में दिल्ली से तीन गाड़ियां लूटी थीं. पुलिस इस गैंग से जुड़े हुए अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है.

miscreants
miscreants

By

Published : Dec 9, 2021, 9:46 PM IST

नई दिल्ली/पटना : दिल्ली के एक कारोबारी का ड्राइवर नफे सिंह, 30 सितंबर काे रोहिणी सेक्टर 16 में अपनी गाड़ी खड़ी कर अंदर बैठा था. दोपहर 2:30 बजे जबरन दो युवक उसकी गाड़ी में (Car robbed in Rohini) दाखिल हो गए. पिस्तौल लगाकर उनको बंधक बना लिया. नफे को अपने साथ लेते गए. दो अन्य लोग भी इस गाड़ी में आगे सवार हो गए. उन्होंने पीड़ित को बेगमपुर इलाके में छोड़ दिया और उसका सिम लेकर फरार हो गए. इस बाबत केएन काटजू मार्ग थाने में एफआईआर दर्ज (FIR of car loot in Katju Marg police station) हुई थी.

इसे भी पढ़ेंःTejashwi Yadav Marriage : CM नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को दी शादी की शुभकामनाएं

डीसीपी मोनिका भारद्वाज के अनुसार लूट की वारदातों को ध्यान में रखते हुए क्राइम ब्रांच की टीम काे बदमाशाें काे पकड़ने के लिए लगाया (Crime branch to catch car robber) गया था. एसीपी राजकुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर पंकज अरोड़ा की टीम छानबीन कर रही थी. पुलिस टीम को पता चला कि आरोपी यूपी बिहार की सीमा के पास मौजूद हैं. पुलिस टीम ने बिहार के गोपालगंज से रवि कुमार को गिरफ्तार किया. दूसरे आराेपी श्वेत सिंह को यूपी के कुशीनगर से गिरफ्तार किया गया.

दोनों की गिरफ्तारी पर 25- 25 हजार रुपये का इनाम पुलिस कमिश्नर ने घाेषित कर रखा था. पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि बीते नाै अक्टूबर को भी ऐसी एक वारदात उन्होंने इंद्रपुरी इलाके में अंजाम दी थी. इस वारदात में ड्राइवर अजय कुमार राज को वह टोयोटा इनोवा के साथ अगवा कर लिया था. उससे 25 हजार रुपये भी आरोपियों ने लूट लिए थे. आरोपियों ने उसे रानी बाग इलाके में छोड़ा और गाड़ी लेकर फरार हो गए थे.

इसे भी पढ़ेंःVIDEO : मुजफ्फरपुर में हर्ष फायरिंग, पुलिस हिरासत में आरोपी मुखिया पति


प्रशांत विहार इलाके (Car looted in Prashant Vihar) में उन्होंने 15 अक्टूबर को ड्राइवर रामपाल को बंधक बनाकर उसकी गाड़ी लूटी थी. उन्होंने पूछताछ में बताया है कि वह केवल लग्जरी गाड़ियां ही लूटते थे. वह उसका रजिस्ट्रेशन नंबर और चेचिस नंबर बदलने के बाद बिहार में बेच देते थे. अब तक वह कई गाड़ियां बिहार में बेच चुके हैं. गिरफ्तार किया गया रवि कुमार बिहार के सिवान का रहने वाला है. वह 12वीं कक्षा तक पढ़ा है. दूसरा आरोपी श्वेत सिंह भी बिहार के सिवान का रहने वाला है और साइंस ग्रेजुएट है. दोनों को अदालत के समक्ष पेश कर पुलिस ने रिमांड पर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details