बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना: बदमाशों ने महिला से छीने 2 लाख रुपये, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात - miscreants snatched Rs 2 lakh

दानापुर स्थित खगौल के पास दो अज्ञात बदमाशों ने महिला से दो लाख रुपये की छिनतई कर ली. इस दौरान महिला चलती बाइक से गिर गई. उसे जख्मी हालत में एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. छिनतई की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.

पटना
पटना

By

Published : Apr 22, 2021, 9:27 PM IST

पटना:दानापुर स्थित खगौल के पास दो अज्ञात बदमाशों ने महिला से दो लाख रुपये की छिनतई कर ली. वहीं, इस छीना झपटी में महिला चलती बाइक से गिर गई. गंभीर रूप से चोटिल हो जाने के कारण उसे इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. महिला की पहचान मौर्य बिहार निवासी 46 वर्षीय अनीता कुमारी के रूप में हुई.

यह भी पढ़ें: हद हो गयी नीतीश जी! देखिए किस तरह बाइक पर ले जाया जा रहा शव

2 लाख रुपये लूटकर हुए फरार
घटना के संबंध में महिला के बेटे शरद कुमार ने बताया कि वह अपनी मां को बाइक पर बैठाकर मोती चौक स्थित बैंक से घर ले जा रहा था. तभी रास्ते में खगौल के समीप दो अज्ञात बदमाशों ने छिनतई शुरू कर दी. जिस कारण बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिर गई. जिसके चलते मां घायल हो गई और बदमाश दो लाख रुपये लूट कर फरार हो गए.शरद ने बताया कि घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से मां को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. वहीं, घटना की जानकारी पुलिस को दी.

वारदात सीसीटीवी में कैद
सूचना मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. मिली जानाकारी के अनुसार छिनतई की यह वारदात घटनास्थल के समीप के एक दुकान के सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसके फुटेज के आधार पर अपराधियों की शिनाख्त की जा रही है. वहीं, इस संबंध में दानापुर प्रभारी थानाध्यक्ष तरूण कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के माध्यम से बदमाशों का पता लगाया जा रहा है. जल्द ही सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details