पटना: राज्यसभा (Rajya Sabha By Election 2022) के लिए बिहार की पांच सीटों पर प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन हो गया है. जदयू ने खीरू महतो (JDU Khiru Mahto), राजद के फैयाज अहमद (RJD Fayaz Ahmed) और फिर से मीसा भारती (RJD Misa Bharti) पर भरोसा जताया है. बीजेपी की ओर से सतीश चंद्र दुबे (BJP Satish Chandra Dubey) और शंभू शरण पटेल (BJP Shambhu Sharan Patel) राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गये हैं.
दोबारा राज्यासभा पहुंचीं मीसा भारती: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती (RJD supremo Lalu Prasad Yadav elder daughter Misa Bharti) और डॉक्टर फैयाज अहमद के निर्विरोध राज्यसभा सदस्य निर्वाचित होने पर राजद में खुशी की लहर (Joy in RJD) है. बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद एवं प्रदेश महासचिव सह पूर्व विधान पार्षद आजाद गांधी, पूर्व विधायक रामाशीष यादव, मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद कुमार सहनी, पूर्व महासचिव कृष्णा ठाकुर सहित अन्य राजद नेताओं ने मीसा भारती और डॉक्टर फैयाज अहमद के निर्विरोध निर्वाचन पर बधाई देते हुए खुशी जाहिर की. मीसा भारती दोबारा राज्यसभा पहुंची हैं.