पटनाः बिहार पर एक के बाद एक संकट के बादल छा रहे हैं. कोरोना (Covid-19)और ब्लैक फंगस (Black Fungus) जैसी बीमारी से जहां त्राहिमाम मचा है, वहीं अब एक और बीमारी ने दस्तक दे दी है. इस बीमारी का नाम है एमआईएससी (Multisystem inflammatory syndrome in children) चिंता की बात यह है कि बच्चे इससे संक्रमित हो रहे हैं. पहले कभी कोरोना से संक्रमित बच्चों में भी इसके लक्षण देखे जा रहे हैं. पटना में अब तक 7 ऐसे बच्चों में इसके लक्षण मिले हैं.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Corona Update: 24 घंटे में जितने मिले पॉजिटिव मरीज उससे 3 गुणा ज्यादा हुए ठीक
कैसे डालता है प्रभाव?
मेडिकल एक्सपर्ट डॉ. दिवाकर तेजस्वी बताते हैं कि 'बच्चों के अंदर इम्यून रिस्पांस कोविड-19 के समय जब हाइपरएक्टिव होती है, तो इम्यून रिस्पांस के कारण बहुत सारे ऑर्गन उस इन्फ्लेमेशन के कारण डैमेज होते हैं. जैसे लंग्स, हर्ट, गैस्ट्रो इंटेस्टाइनल सिस्टम, लीवर, किडनी, ब्रेन, स्किन, आंख और करीब सारे ऑर्गन एमआईएससी के कारण इंफ्लेम्ड होते हैं. इनमें सूजन आ जाती है.'