पटनाःराजधानी पटना के धनरुआ थाना क्षेत्र (Dhanrua Police Station of Patna) के मरहीपर गांव में मामूली विवाद में एक युवक ने 50 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या (Minor Dispute One Person Shot Dead In Patna) कर दी. गोली लगने के बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. दिनदहाड़े हत्या के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.
पढ़ें- पटना के नौबतपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, हत्यारों को तलाश रही पुलिस
गांव के दलान पर ही मारी गोलीःमृतक की पहचान मरहिपर गांव निवासी जय कुमार के रूप में की गयी है. वहीं हत्या का आरोप गांव के ही मोनू कुमार पर है. स्थानीय लोगों ने बताया कि रामबाबू के दालान पर कई लोग मौके पर मौजूद थे. अचानक जय कुमार और मोनू के बीच विवाद हुआ. इसके मोनू ने नाराज होकर कमर से पिस्टल निकालकर जय कुमार को गोली मार दी. मौके पर उसकी मौत हो गयी.