बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बड़ी खबर: बिहार के दोनों उप मुख्यमंत्री के साथ-साथ 3 मंत्री हुए कोरोना पॉजिटिव - Patna Latest News

बिहार में कोरोना (Corona in Bihar) का कहर दिखने लगा है हर जगह कोरोना विस्फोट होता जा रहा है. अब बिहार सरकार के कई मंत्री भी कोरोना पॉजिटिव हो गए है. कैबिनेट की बैठक से पहले कोरोना जांच में पॉजिटिव होने की खबर मिली है, जिससे सरकार में हड़कंप मच गया है.

बिहार के मंत्री हुए कोरोना पॉजिटिव
बिहार के मंत्री हुए कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jan 5, 2022, 11:05 AM IST

Updated : Jan 5, 2022, 1:09 PM IST

पटनाःबिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection in Bihar) बीते कुछ दिनों में काफी तेजी से फैला है. बिहार सरकार के कुछ मंत्रियों के भी कोरोना पॉजिटिव होने की खबर है. सूत्रों के अनुसार चार मंत्रियों के कोरोना पॉजिटिव (Ministers found Corona Positive in Bihar) होने की खबर है. जिनमें दोनों उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी और मद्य निषेध विभाग के मंत्री सुनील कुमार भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच CM नीतीश का बड़ा फैसला, समाज सुधार अभियान और जनता दरबार स्थगित

बता दें कि इससे पहले पटना जदयू कार्यालय में भी कोरोना ब्लास्ट हुआ है. जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह कोरोना संक्रमित (Lalan Singh corona Positive) पाए गए थे. उन्होंने डॉक्टरों की सलाह के बाद खुद को आइसोलेट कर लिया है. ऑफिस के एक स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद मंगलवार को सभी गार्ड और स्टाफ का कोरोना जांच किया गया. जांच में गार्ड के साथ 8 लोग संक्रमित पाए गए हैं. उसके बाद जदयू कार्यालय में फिलहाल पूरी तरह से बाहर के लोगों के प्रवेश पर रोक दी गई है.

वहीं, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी कोरोना संक्रमित (Jitan Ram Manjhi Corona Positive) हैं. उनके साथ उनकी पत्नी और बेटी सहित परिवार और सुरक्षा में लगे 18 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. सीएम नीतीश कुमार ने भी कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए समाज सुधार अभियान और जनता दरबार स्थगित कर दिया है.

ये भी पढ़ें-NMCH में 59 डॉक्टर और मेडिकल स्टूडेंट हुए कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 227

बता दें कि मंगलवार को राजधानी पटना में कोरोना (Patna Corona Update) के 522 नए मामले सामने आए. जिनमें 40 से अधिक बच्चों में भी संक्रमण पाया गया है. इन सभी बच्चों की उम्र 18 साल से कम है. बताया जाता है कि सभी 2 साल से 17 साल के बीच के हैं. राजधानी में एक साथ इतने मामले मिलने के साथ ही यहां एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1200 हो गया है. प्रदेश में कोरोना के मामलों में बीते 10 दिनों में बेतहाशा वृद्धि हुई है. बीते पांच दिनों में 260% केस बढ़ गए हैं. इसी के साथ प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2000 से अधिक हो गई है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 5, 2022, 1:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details