पटनाःबिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection in Bihar) बीते कुछ दिनों में काफी तेजी से फैला है. बिहार सरकार के कुछ मंत्रियों के भी कोरोना पॉजिटिव होने की खबर है. सूत्रों के अनुसार चार मंत्रियों के कोरोना पॉजिटिव (Ministers found Corona Positive in Bihar) होने की खबर है. जिनमें दोनों उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी और मद्य निषेध विभाग के मंत्री सुनील कुमार भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच CM नीतीश का बड़ा फैसला, समाज सुधार अभियान और जनता दरबार स्थगित
बता दें कि इससे पहले पटना जदयू कार्यालय में भी कोरोना ब्लास्ट हुआ है. जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह कोरोना संक्रमित (Lalan Singh corona Positive) पाए गए थे. उन्होंने डॉक्टरों की सलाह के बाद खुद को आइसोलेट कर लिया है. ऑफिस के एक स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद मंगलवार को सभी गार्ड और स्टाफ का कोरोना जांच किया गया. जांच में गार्ड के साथ 8 लोग संक्रमित पाए गए हैं. उसके बाद जदयू कार्यालय में फिलहाल पूरी तरह से बाहर के लोगों के प्रवेश पर रोक दी गई है.