बिहार

bihar

ETV Bharat / city

एक्शन में मंत्री तेज प्रताप यादव.. कुछ इस अंदाज में किया जलाशय का निरीक्षण - ईटीवी बिहार न्यूज

वन पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग का मंत्री पद संभालने के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे और विधायक तेजप्रताप काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं. तेज प्रताप विभाग के अंतर्गत आने वाले अंगीभूत इकाइयों का न केवल लगातार दौरा कर रहे हैं बल्कि मौके पर वह अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश भी दे रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 22, 2022, 5:43 PM IST

पटना :वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री तेज प्रताप यादव (Minister Tej Pratap Yadav) अपने विभाग को लेकर काफी एक्टिव दिख रहे हैं. शायद ही कोई दिन बीतता हो जब वह एक्शन में नजर ना आएं. एक बार फिर से सोमवार को तेज प्रताप यादव सचिवालय स्थित जलाशय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

ये भी पढ़ें - सम्राट.. साहब का हंसकर स्वागत करो.. और वो मंत्री तेज प्रताप को देखकर मुंह फेर लिया

तेज प्रताप ने अधिकारियों को दिया निर्देश : सोमवार को तेज प्रताप ने सचिवालय स्थित राजधानी जलाशय का निरीक्षण किया. इस मौके पर उन्होंने जलाशय में आए देसी विदेशी मेहमान पक्षियों को भी (Tej Pratap Yadav Inspected Pond In Patna) देखा. तेज प्रताप ने अन्य विभाग के अधिकारियों को इन पक्षियों के संरक्षण के लिए आवश्यक कदम उठाने और बेहतर तरीके से काम करने के दिशा निर्देश भी दिए.

पटना जू गए थे तेज प्रताप : बता दें कि कुछ दिन पहले तेज प्रताप ने राजधानी पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान में जाकर वहां पर भी निरीक्षण किया था. जैविक उद्यान में उपस्थित जानवरों के बारे में जानकारी भी ली थी. साथ ही उद्यान के अधिकारियों को उन्होंने कई निर्देश भी दिए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details