बिहार

bihar

ETV Bharat / city

'बड़बोले कुशवाहा' को JDU ने दिखाया आइना, कहा- BJP को लेकर उनका बयान व्यक्तिगत, पार्टी का नहीं

जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के बीजेपी से गंठबंधन पर दिए गए बयान पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने पलटवार किया (Minister Shravan Kumar On Upendra Kushwaha Statement) है. उन्होंने कहा कि ये उनका निजी बनाय है. गौरतलब है कि जदयू और बीजेपी से अलांयस को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था कि 2024 में लोकसभा और 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी से गठबंधन रहेगा की नहीं इसकी गारंटी नहीं दी जा सकती है.

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार

By

Published : Jul 27, 2022, 5:29 PM IST

पटना:जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (JDU Parliamentary Board National President Upendra Kushwaha) ने दिल्ली में 2024 और 2025 में गठबंधन का क्या होगा?, इसकी कोई गारंटी नहीं दे सकता है. इस बयान पर पार्टी के अंदर ही समर्थन नहीं मिल रहा है. इसको लेकर जदयू कोटे के मंत्री श्रवण कुमार (Rural Development Minister Shravan Kumar) ने कहा कि राजनीतिक संभावनाओं का खेल है. बिहार में गठबंधन है और गठबंधन धर्म का पालन भी हो रहा है, ठीक से काम भी चल रहा है. एनडीए में सब कुछ ठीक-ठाक भी है. उन्होने कहा कि उनका बयान व्यक्तिगत होगा, पार्टी की तरफ से ये आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.

ये भी पढ़ें-सेना में जाति प्रमाण पत्र को लेकर बोले कुशवाहा- 'मेरे सवाल का अब तक नहीं मिला जवाब'

'उपेंद्र कुशवाहा का बयान व्यक्तिगत' :जब सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा है तो कुशवाहा क्यों इस तरह का बयान दे रहे हैं, इस पर श्रवण कुमार का कहना है कि- 'कोई निजी बयान आप को देते हैं तो उनका व्यक्तिगत ज्ञान होता है. उस बयान का कोई महत्व नहीं है. पार्टी का बयान अलग होता है. पार्टी का कोई भी अधिकृत बयान पार्टी के प्रवक्ता देंगे या फिर पार्टी के हमारे नेता, दूसरा कोई भी बोलता है, वह उसका व्यक्तिगत बयान ही होगा. गठबंधन में सब कुछ ठीक है, कहीं से कोई परेशानी नहीं है. सरकार बेहतर ढंग से चल रही है.'

उपेंद्र कुशवाहा ने BJP से गठबंधन को लेकर दिया था बयान :गौरतलब है कि जनता दल यूनाइटेड के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने आगामी लोकसभा और बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी से गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होने कहा था कि 2024 में लोकसभा और 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी से आगे गठबंधन रहेगा या नहीं रहेगा, इसकी कोई गारंटी नहीं दी जा सकती है. यह भविष्य की बात है और भविष्य में क्या होगा इसकी कोई गारंटी नहीं है. हालांकि उपेंद्र कुशवाहा इस बात को भी कहे थे कि फिलहाल गठबंधन ठीक है लेकिन, आगे के भविष्य की कोई गारंटी हम लोग नहीं दे सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details