पटना:बिहार सरकार में बीजेपी कोटे के मंत्रियों ने जनता के सामने पिछले एक साल का रिपोर्ट कार्ड पेश करना शुरू कर दिया है. उद्योग विभाग ने एक साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा पेश किया है. उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Industry Minister Shahnawaz Hussain) ने दावा किया कि पिछले एक साल के दौरान उद्योग विभाग ने औद्योगीकरण के क्षेत्र में क्रांतिकारी काम किया है.
ये भी पढ़ें-'युवा उद्यमी योजना के तहत 16 हजार युवक चुने गए, जल्द दिए जाएंगे 16 अरब रुपए'
नीतीश सरकार में कई मंत्रियों ने अपने कार्यकाल का एक साल पूरा कर लिया है. एक साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा भी मंत्री पेश कर रहे हैं. बीजेपी कोटे के मंत्री जनता को हिसाब से दे रहे हैं. सबसे पहले भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने एक साल के कार्यकाल का लेखा जोखा पेश किया. उसके बाद उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने रिपोर्ट कार्ड पेश किया है. पटना के खादी मॉल में आयोजित कार्यक्रम में उद्योग मंत्री ने विभाग की उपलब्धियां गिनाईं.