बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बोले मंत्री रामप्रीत पासवान- 'बिहार में नहीं होगा खेला, नीतीश के नेतृत्व में NDA एकजुट'

बिहार सरकार के मंत्री रामप्रीत पासवान (Minister Rampreet Paswan) ने कहा है कि आरजेडी सत्ता में आना चाहती है इसलिए बयानबाजी कर रही है. बिहार में कहीं कोई खेला नहीं होगा. सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में सरकार चल रही है. यहां एनडीए पूरी तरह से एकजुट है. पढ़ें पूरी खबर.

मंत्री रामप्रीत पासवान
मंत्री रामप्रीत पासवान

By

Published : May 24, 2022, 7:21 PM IST

पटना: बिहार में राज्यसभा की 5 सीटों के लिए चुनाव (Rajya Sabha Election 2022) होना है. अभी तक किसी भी दल अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की है. इस सस्पेंस के बीच बिहार में सत्ता परिवर्तन (Change of Government in Bihar) को लेकर भी अटकलें तेज हो गयी हैं. सरकार को लेकर भी सियासी बयानबाजी भी खूब हो रही है. आरजेडी का दावा है बिहार में बहुत बड़ा खेला होगा. वहीं, बिहार सरकार के मंत्री रामप्रीत पासवान आरजेडी के दावे को बेबुनियाद बताया और कहा कि यहां कोई खेला होने वाला नहीं है. आरजेडी सत्ता में आने के लिए बयानबाजी कर रही है.

ये भी पढ़ें:मंत्री लेसी सिंह का दावा- 'NDA एकजुट, 2025 तक कार्यकाल पूरा करेगी नीतीश सरकार'

बिहार में एनडीए एकजुट: मंत्री रामप्रीत पासवान ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के लोग ऐसे ही बयानबाजी कर रहे हैं. बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार चल रही है और जहां तक हमें पता है बिहार में कहीं भी कोई खेला होने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बिहार में सबसे बड़ी पार्टी है. पार्टी नेतृत्व जो निर्णय लेता है, हम लोग उसका साथ देते हैं. फिलहाल जो स्थिति है, उसमें बिहार में एनडीए पूरी तरह से एकजुट है. कहीं से भी किसी भी तरह का खेला होने की गुंजाइश नजर नहीं आ रही है.

देखें वीडियो

'मुख्यमंत्री सर्वोपरि हैं,करें. बिहार के हालात में उनको लग रहा है कि जनसंख्या बढ़ रही है तो उन्हीं को करना चाहिए. हमारे नेता हैं, जो करेंगे, हमलोग उनके साथ हैं. जातीय जनगणना राज्य सरकार को करना है, वे राज्य सरकार में हमारे नेता हैं.' -रामप्रीत पासवान, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री, बिहार सरकार.

मुख्यमंत्री के निर्णय के साथ: जब उनसे पूछा गया कि जनसंख्या नियंत्रण कानून की बातें बीजेपी के लोग कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि यह केंद्र सरकार के हाथ में है. केंद्र सरकार उस कानून को बना सकती है. जहां तक जातीय जनगणना की बात है तो मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पहल की जा रही है. जो भी निर्णय इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री लेंगे, निश्चित तौर पर हम लोग उनके साथ हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल पूरी तरह से बेचैन है. आरजेडी किसी न किसी तरह वह सत्ता में आना चाहती है लेकिन ऐसा कुछ बिहार में नहीं होने वाला है. बिहार की सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी.

ये भी पढ़ें: बिहार सरकार की अस्थिरता के कयासों पर बोले शिक्षा मंत्री- 'जो अल्टीमेटम की बात कह रहे हैं उनसे पूछिये'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details