पटना:बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) के जनता दरबार (Janta Darbar) में एक लड़की ने दुष्कर्म मामले में डीजीपी को लेकर शिकायत की और पूरे मामले में डीजीपी के रवैए पर सवाल खड़े किए थे. इस मामले में बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह (Minister Lacy Singh) कुछ भी बोलने से बचती दिखीं.
ये भी पढ़ें-मुख्यमंत्री जी... DSP ने रेप किया, DGP बोलते हैं- 'लड़कियां पहले अपनी अदा पर फंसाती हैं, फिर आरोप लगाती हैं'
जिस पर मुख्यमंत्री ने गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव को जांच का निर्देश दिया है, लेकिन डीजीपी के बारे में जिस प्रकार से लड़की ने जो कुछ कहा उससे सीएम नीतीश कुमार भी सकते में आ गए. लेकिन, बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रही हैं. खाद्य आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह का कहना है कि जनता दरबार में मुख्यमंत्री के सामने जो मामला उठा है, उस पर कुछ भी बोलना सही नहीं होगा. किस संदर्भ में उन्होंने कहा है इसकी मुझे जानकारी नहीं है.