पटना: कोरोना महामारी पर नियंत्रण (Corona epidemic control) के लिए देश में लगे लॉकडाउन के कारण बेरोजगारी की समस्या और विकट हो गयी थी. देश की अर्थव्यवस्था भी पर काफी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा. अब केंद्र और राज्य सरकारें बेरोजगारी की समस्यासे निपटने की तैयारी कर रही हैं. बिहार में बेरोजगारी (Unemployment in Bihar) को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. यहां राज्य सरकार बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए रोजगार मेला की शुरुआत (Rojgar Mela in Bihar Districts) करने जा रही है.
श्रम संसाधन विभाग देश की कई बड़ी कंपनियों के साथ-साथ विदेशी कंपनियों से भी बातचीत कर रही है. बातचीत लगभग पूरी हो गई है. अगले महीने होली के बाद बिहार के तमाम जिला मुख्यालयों में रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा. इसके जरिये बिहार सरकार बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के प्रयास में जुटी है. रोजगार मेले का लाभ बिहार के तमाम बेरोजगार युवाओं को मिलेगा. उन लोगों को कंपनी योग्यता के अनुसार रोजगार देगी. आवश्कतानुसार बेरोजगार युवक और युवतियों को यह मौका मिलेगा कि अपने पसंद का रोजगार चुन सकें.
ये भी पढ़ें: बिहार विधानमंडल सत्र: बोले आरजेडी MLC- '19 लाख लोगों के रोजगार के वादे पर विवेचना करे सरकार'
रोजगार मेले के जरिये बेरोजगार युवाओं को उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर निजी कंपनियों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराया जाएगा. बिहार रोजगार मेला का लाभ राज्य के हर शिक्षित बेरोजगार युवा उठा सकते हैं. बिहार रोजगार मेला प्रदेश के सभी जिलों में लगाया जाएगा. विभाग की ओर से अभी तिथि की घोषणा नहीं की गई है. होली के बाद इसकी घोषणा कर दी जाएगी. विभाग का यह मानना है कि बड़े पैमाने पर बिहार के पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं को रोजगार का लाभ मिलने वाला है.