पटना:बिहार विधानसभा में सत्ता पक्ष के सदस्यों ने ही आज मंत्री जयंत राज ( Minister Jayant Raj ) की मुश्किल बढ़ा दी थी. पहले बीजेपी विधायक संजय सरावगी ( BJP MLA Sanjay Sarawagi ) ने अभियंता के पास से राशि मिलने के बाद भी कार्रवाई नहीं किए जाने का मामला उठाया और उसके बाद बीजेपी के ही विधायक नीतीश मिश्रा ( BJP MLA Nitish Mishra ) ने शिलान्यास का मामला उठाकर जदयू मंत्री को निरुत्तर कर दिया.
हालांकि जदयू मंत्री जयंत राज ने सफाई देते हुए कहा कि सरकार भ्रष्टाचार के मामले पर जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करती है और अभियंता को लेकर जांच चल रही है. वहीं विधायक नीतीश मिश्रा का जो मामला था, उसकी हम जांच करवा लेंगे. हो सकता है पहले शिलान्यास हुआ हो इसलिए उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया.
ये भी पढ़ें-BJP विधायक ने बढ़ाई JDU मंत्री की मुश्किलें, सदन में संजय सरावगी ने उठाया भ्रष्टाचार का मामला
बिहार विधानसभा में बीजेपी विधायकों ने ही जदयू मंत्री जयंत राज की किरकिरी करा दी. पहले विधानसभा अध्यक्ष को हस्तक्षेप करना पड़ा तो दूसरी बार मुख्यमंत्री तक को बोलना पड़ा, लेकिन मंत्री जयंत राज का कहना है कि जिस अभियंता के मामले को लेकर बीजेपी सदस्य ने सवाल किया था, विभाग उसकी जांच कर रहा है और उस घटना के बाद एक दिन भी संबंधित अभियंता ने कार्यालय नहीं आया है. सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है, इसलिए जो भी दोषी होंगे, बख्से नहीं जाएंगे. लेकिन अभी पूरे मामले में जांच चल रही है.
दरअसल, अभियंता के गाड़ी और घर से लाखों रुपया की बरामदगी के बाद भी निलंबन नहीं किए जाने का मामला बीजेपी के विधायक संजय सरावगी ने उठाया था और विधानसभा अध्यक्ष ने पूरे मामले की विधानसभा कमेटी से जांच कराने का निर्देश दे दिया है.