पटना: बीजेपी सहयोग कार्यक्रम (BJP Cooperation Program) में पहुंचे खनन एवं भूतत्व विभाग (Mining And Geology Department) के मंत्री जनक राम (Minister Janak Ram) ने दावा किया है कि 1 अक्टूबर से बिहार के विभिन्न जगहों पर बालू का खनन (Sand Mining) शुरू होगा. और इस बार बालू खनन में कहीं भी किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी जो गड़बड़ियां हुई है. उसको, लेकर विभाग ने संज्ञान लिया है. और, कई अधिकारियों पर भी कार्रवाई हुई है.
ये भी पढ़ें-पूर्व DSP तनवीर अहमद के पटना और बेतिया आवास पर छापेमारी
साथ ही उन्होंने दावा किया कि अभी बरसात होने के कारण बालू का खनन बंद है. उसके, बावजूद भी हमारे पास बालू का पूरा स्टॉक है और कहीं भी सरकारी और गैर सरकारी कार्य में बालू की कमी नहीं होने दी जाएगी. साथ ही जब उनसे पूछा गया कि सहयोग कार्यक्रम में आप लोग लोगों की शिकायत सुनने के लिए बैठते हैं, तो, किस तरह की शिकायत सबसे ज्यादा आती है.
उन्होंने कहा कि राज्य में सुशासन की सरकार है. कोई बड़ी शिकायतें नहीं आती है. लेकिन, अक्सर प्रखंड और अनुमंडल से जुड़े हुए शिकायतें हम लोगों के पास आती है. निश्चित तौर पर अधिकारियों को हम लोग इसको लेकर बात करते हैं. और, आवश्यक कार्रवाई का निर्देश भी देते हैं.
ये भी पढ़ें-बेतिया: सस्पेंडेड DSP तनवीर अहमद के पैतृक आवास पर आर्थिक अपराध इकाई का छापा