बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना : कृषि मंत्री और खनन मंत्री भी हुए कोरोना पॉजिटिव

आईएमए सम्मेलन और नीतीश कुमार की समाज सुधार यात्रा (Samaj Sudhar Yatra) से बिहार में कोरोना विस्फोट की स्थिति पैदा हो गई है. राजधानी पटना में हर रोज नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. समाज सुधार यात्रा में शामिल होने वाले ज्यादातर मंत्री संक्रमित हो गए हैं. पढ़ें ये रिपोर्ट..

मंत्री जनक राम और अमरेंद्र प्रताप कोरोना संक्रमित
मंत्री जनक राम और अमरेंद्र प्रताप कोरोना संक्रमित

By

Published : Jan 6, 2022, 2:36 PM IST

पटना:बिहार में कोरोना विस्फोट (Corona Blast In Bihar) हो गया है. बिहार वासियों को इस बार खास और वीआईपी लोगों की लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. बिहार में चिकित्सकों के लिए आयोजित सम्मेलन और समाज सुधार यात्रा के चलते संक्रमण तेजी से फैला है. दोनों कार्यक्रमों में शामिल होने वाले ज्यादातर लोग संक्रमित पाए गए हैं. आईएमए सम्मेलन (IMA Conference Patna) में शामिल होने वाले चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव हैं. संक्रमित होने वाले चिकित्सकों की तादाद अच्छी खासी है और उनकी संख्या लगातार बढ़ रही है.

ये भी पढ़ें-बिहार में 7.5 गुना तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, पटना में सबसे अधिक एक्टिव केस

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री भी आईएमए के सम्मेलन में शामिल हुए थे. सम्मेलन के बाद मुख्यमंत्री पूरे कुनबे के साथ औरंगाबाद गए थे. औरंगाबाद में ज्यादातर मंत्री संक्रमित हो गए. मिल रही जानकारी के मुताबिक खनन मंत्री जनक राम और अमरेंद्र प्रताप कोरोना संक्रमित (Minister Janak Ram and Amarendra Pratap found Corona positive) हो गए हैं और इन लोगों ने खुद को घर में ही आइसोलेट कर लिया है.

समाज सुधार यात्रा में शामिल होने वाले ज्यादातर सुरक्षाकर्मी और नेता संक्रमित हो चुके हैं. मिल रही जानकारी के मुताबिक नीतीश कैबिनेट के कुछ ही मंत्री संक्रमित नहीं हुए हैं. नीतीश कुमार, शाहनवाज हुसैन और मंगल पांडे अब तक संक्रमित नहीं हुए हैं.

ये भी पढ़ें-CM आवास में कोरोना विस्फोट, 50 से ज्यादा कर्मचारी संक्रमित, नीतीश कुमार की रिपोर्ट निगेटिव

बता दें कि समाज सुधार यात्रा को नीतीश कुमार को बीच में ही स्थगित करना पड़ा. यात्रा में शामिल होने वाले सुरक्षाकर्मी भी बड़ी संख्या में संक्रमित हैं. फिलहाल समाज सुधार यात्रा को संक्रमण को देखते हुए टाल दिया गया है. पटना में संक्रमण कितना अधिक फैला हुआ है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पटना में 300 से अधिक चिकित्सक वर्तमान समय में कोरोना पॉजिटिव हैं. आधे दर्जन से अधिक माननीय भी संक्रमित हैं. जिसमें प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम, एक पूर्व मुख्यमंत्री और चार मंत्री शामिल हैं.

वहीं, सीएम हाउस के 40 से अधिक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. राजभवन के भी दर्जन भर कर्मचारी पॉजिटिव मिले हैं. नालंदा मेडिकल कॉलेज के अब तक 275 डॉक्टर पॉजिटिव मिले हैं. वहीं पीएमसीएच के भी 22 से अधिक डॉक्टर पॉजिटिव हैं, जिसमें बुधवार को 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details