बिहार

bihar

ETV Bharat / city

ज्ञानवापी विवाद पर बोले नीतीश के मंत्री- 'अच्छा मैसेज नहीं जा रहा है, इससे नुकसान होगा' - ज्ञानवापी मामले पर नीतीश कुमार

एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ज्ञानवापी विवाद पर (Nitish Kumar On Gyanvapi) कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. वहीं उनके मंत्री का कहना है कि, जो कुछ हो रहा है सही नहीं है. इससे गलत मैसेज जा रहा है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Minister Jama Khan
Minister Jama Khan

By

Published : May 19, 2022, 7:04 PM IST

पटना : काशी के ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid Issue) को लेकर पूरे देश में इन दिनों चर्चा हो रही है. देश के लोगों की इस पर नजर भी है. बिहार बीजेपी के नेता भी लगातार बयान दे रहे हैं. वहीं बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान (Minority Welfare Minister Jama Khan) ने कहा है कि माहौल खराब नहीं करना चाहिए. मैं तो चाहूंगा कि भाईचारा बना रहे. बता दें कि जमा खान जेडीयू कोटे से मंत्री हैं.

ये भी पढ़ें - ज्ञानवापी मामले पर पूछा सवाल तो कन्नी काट गए नीतीश कुमार, बोले- 'आप अपनी ही राय रखिए'

''पहले गलतियां हुईं, ये हम-आप नहीं जानते हैं न. घर-दरवाजा ढाए तो कोई बात नहीं है. जो धर्म से जुड़ गया है, उसको नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए. इससे ठेस पहुंचेगा. मैसेज गलत है. इससे नुकसान होगा. हिन्दुस्तान बर्बाद होगा, ऐसा ना हो. विकास का काम हो जो हो भी रहा है. वही बात किया जाए.''- जमा खान, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री


'ऐसे में हिंदुस्तान बर्बाद होगा' :जमा खान ने कहा कि मैं 100000 वोट से जीता हूं और सभी का वोट मुझे मिलता है. कोई भी धर्म ग्रंथ नहीं कहता कि भाईचारे को छोड़कर आगे बढ़े. भाईचारे को लेकर ही चलने की सीख देता है. जमा खान ने कहा कि पहले क्या हुआ हम लोगों को जानकारी नहीं है. लेकिन अब चीजें धर्म से जुड़ गई है और मैसेज गलत जा रहा है. लोगों का दर्द भी सामने आ रहा है. हिंदुस्तान के लिए यह अच्छा नहीं है. ऐसे में हिंदुस्तान बर्बाद होगा. यदि किसी चीज से लोगों का लगाव हो जाए और जबरदस्ती उसे छीना जाए तो खराब लगेगा ही.

ये भी पढ़ें - ज्ञानवापी परिसर के तालाब में मिला शिवलिंग ताकेश्वर महादेव का, वादमित्र विजय शंकर रस्तोगी का दावा

नीतीश कुमार ने साधी चुप्पी : इससे पहले आज जब पत्रकारों ने ज्ञानवापी मामले पर नीतीश कुमार की राय जाननी चाही तो वे इस सवाल से कन्नी काट गए. उन्होंने कहा कि, 'इसमें क्या कोई राय देगा. आप अपनी ही राय रखिए.' बता दें कि ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में 12 मई के बाद 14 से 16 मई तक की गई कमीशन की कार्यवाही के दौरान अंतिम दिन परिसर के अंदर वजू के लिए बनाए गए तालाब में एक शिवलिंग मिलने का दावा किया गया. हिंदू पक्ष के दावे के मुताबिक अंदर मौजूद शिवलिंग भगवान विश्वेशर का है. वहीं, वादमित्र विजय शंकर रस्तोगी ने दावा किया है कि तालाब के अंदर मिलने वाला शिवलिंग भगवान विश्वेश्वर का नहीं बल्कि तारकेश्वर महादेव का है. फिलहाल दावे की हकीकत अभी साबित होना बाकी है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details