पटनाःबिहार में महागठबंधन की सरकार (JDU RJD Alliance Government in Bihar) बनने के साथ ही बिहार में कई नीतियों के बदलाव की आहट दिखने लगी है. महागठबंधन की सरकार में शिक्षा मंत्री डॉ चंद्र शेखर ने स्वीकार किया कि राज्य में शिक्षा स्थिति को चिंताजनक बताते हुए नीतियों में बदलाव का संकेत दिया. शिक्षा मंत्री ने कहा कि इसमें सुधार के लिए नये सिरे से काम किया जायेगा. राज्य में सीएम नीतीश कुमार के सिमुलतला मॉडल के साथ-साथ केजरीवाल एजुकेशन मॉडल (Kejriwal Education Model In Bihar) को अपनाया जायेगा. शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमारा उद्देश्य यह है कि नियमित वर्ग संचालित हो और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके. इस दौरान मंत्री ने कहा कि बिहार में गुरु गोलवलकर के वन शॉप थॉट्स के बदले अंबेडकर को पढ़ाना है.
पढ़ें-सरकार बदलते ही बदले सुर..RJD के मंत्री बोले.. सिर्फ बिहार से नहीं पूरे विश्व से शराब खत्म करना है
"मैं अपने विभाग के अधिकारियों के साथ केजरीवाल एजुकेशन मॉडल को देखने जल्द दिल्ली जा रहा हूं. केजरीवाल मॉडल में कुछ तो ऐसा है जिसे दुनिया भर के लोग देखने आ रहे हैं. जिन को नफरत पढ़ाना है, वह पढ़ाएं. जिनको संप्रदायवाद पढ़ाना है, वह भी पढ़ाएं. हम प्रेम पढ़ांयेंगे. जिनको गुरु गोलवलकर के वन शॉप थॉट्स को पढ़ाना है, वह पढ़ाएं, हमें अंबेडकर को पढ़ाना है. राज्य में हमें सोशल जस्टिस पढ़ाना है."- डॉ चंद्र शेखर, शिक्षा मंत्री
सातवें चरण के अभ्यर्थियों को जल्द मिलेगी नौकरीःएसटीइटी उत्तीर्ण कर चुके अभ्यर्थियों के जॉब के बारे में डॉ चंद्र शेखर ने कहा कि उनको भी जल्द नौकरी दी जाएगी. थोड़ा वक्त लगेगा. सातवें चरण के अभ्यर्थियों को जल्द से जल्द नौकरियां दी जाएंगी. महिलाओं और विकलांगों के ट्रांसफर के सवाल पर उनका कहना था कि इसके बारे में खुद सीएम कह चुके हैं. इसके बारे में जल्द समीक्षा की जाएगी. उन्होंने कहा कि शिक्षा ही हमें विश्व गुरु बना सकता है और बिहार ने इस दिशा कई मॉडल देने की का काम किया है. दुनिया वाले इस बात को जानते हैं.
शिक्षा में जमे रोग को दूर करने में लगेगा समयःचंद्रशेखर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि शिक्षा का हमारा जो मॉडल चल रहा है, यह चिंताजनक है. इसे आगे बढ़ाना है. चाहे जहां से भी मॉडल लाना पड़े. सेशन संचालन के मसले पर भी उन्होंने कहा कि लगातार शिकायतें आ रही है. जब रोग जम गया है तो उसे दूर करने में थोड़ा वक्त लगेगा. बीमारी है उसे दूर करने में थोड़ा वक्त लग सकता है लेकिन हमारे विभाग के लोग निष्ठा पूर्वक लगे हुए हैं नौकरियां दी जाएंगी. शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षा से ही विकास के रास्ते खुलते हैं. शिक्षा दुनिया को बदलने का सबसे ताकतवर हथियार है. शिक्षा से ही हम अपने प्रदेश और देश को विश्व गुरु के स्तर तक पहुंचा सकते हैं. हमारे बिहार ने ही दुनिया को शून्य, गणतंत्र, प्रशासन और अहिंसा का ज्ञान दिया का ज्ञान दिया है, जिसपर हमें गौरव है.
शिक्षा की स्थिति भयावह, इसमें सुधार होगाः डॉ चंद्र शेखर ने कहा कि मैं शिक्षकों से अपील करता हूं कि आप वर्ग का संचालन जल्द करें. इसके लिए क्या कमी है, उसकी सूचना विभाग को दें. उन्होंने शिक्षा के वर्तमान स्थिति को भयावह बताते हुए कहा कि इसमें सुधार किया जायेगा. प्राइमरी और हायर एजुकेशन में वर्ग संचालित नहीं होता है. सेकेंडरी की स्थिति कुछ ठीक स्थिति है. शिक्षा ही ऐसी चीज है, जिससे किसान मजदूर का बेटा बड़ा अधिकारी, हुक्मरान बन सकता है.
आउटपुट दें तो हम हर स्तर पर मदद की जायेगीःशिक्षा मंत्री ने कहा कि यह अद्भुत है की प्रायोगिक कक्षाएं नहीं संचालित होती हैं. हम लोग जहां पर पढ़ें हैं, वहां कुछ ना कुछ सिखाया जाता था. एक सवाल के जवाब में चंद्रशेखर ने कहा कि हमारे शिक्षक आउटपुट देंगे तो हम हर स्तर पर उनकी मदद करेंगे. हमारे पास आउटपुट आएगा तो हम शिक्षा नीति पर भी काम करेंगे. अगर शिक्षक पढ़ाएं नहीं और उन पर कार्रवाई करनी पड़े तो फिर शिक्षक और आम लोगों में अंतर क्या रह जाएगा.
पढ़ें-'ईसाई मिशनरी ना होती तो तमिलनाडु बन जाता बिहार' वाले बयान पर तमतमाई JDU, दे डाली नसीहत