पटनाः जदयू कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम (JDU Public Hearing Program) का आयोजन हुआ. इस मौके पर भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी (Minister Ashok Choudhary) ने तेजस्वी यादव के बयान पर तंज कसा है. मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि पहले भी समाज सुधार के अभियान चलाए जाते रहे हैं. हमारे नेता भी लगातार समाज सुधार के कार्य कर रहे हैं. इसके साथ ही विकास के कार्य भी होते रहे हैं. जनसुनवाई कार्यक्रम में एक-एक कर सभी कार्यकर्ताओं की शिकायतों को सुना.
यह भी पढ़ें- केंद्र-राज्य में NDA सरकार, बावजूद नीतीश बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिला पा रहे: तेजस्वी यादव
'नीतीश कुमार पहली बार समाज सुधार अभियान नहीं चला रहे हैं. कई महापुरुषों ने ऐसा अभियान चलाया है. सभी दलों को इसके साथ आना चाहिए. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बेरोजगारी को मुद्दा बना रहे हैं. उनके समय में जो बेरोजगारी की स्थिति थी, वह अब नहीं है. आंकड़ा देखकर बात करनी चाहिए. हमलोग बेरोजगारी के साथ-साथ सभी मुद्दों पर काम कर रहे हैं.'-अशोक चौधरी, मंत्री, भवन निर्माण विभाग