बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पानी-पानी पटना: कई इलाकों में दूध की किल्लत, सुनिए लोगों की समस्याएं

मूसलाधार बारिश के कारण पटना पानी-पानी हो चुका है. बारिश जरूर रूकी है लेकिन जलजमाव के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है. वहीं, रोजमर्रा का सामान नहीं मिलने के कारण लोग दुकान-दुकान घूम रहे हैं. ऐसे में दुकानदार भी उनका जमकर फायदा उठा रहे हैं. कहीं सामान नहीं मिल रहा है. तो जहां मिल रहा है, वहां दुकान वाले ज्यादा पैसे वसूल रहे हैं.

दूध की किल्लत

By

Published : Sep 30, 2019, 10:58 AM IST

पटना: राजधानी में हुई आफत की बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. चौतरफा जलजमाव की स्थिति गंभीर बनी हुई है. सुबह 5 बजे के बाद से बारिश रुकने के कारण लोगों को कुछ हद तक राहत जरूर मिली है लेकिन रोजमर्रा का जरूरी सामान नहीं मिलने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

कई इलाकों में दूध की किल्लत, सुनिए लोगों की समस्याएं

दूध आपूर्ति ठप
चौतरफा जलजमाव के कारण रोजमर्रा का सामान भी बाजार में नहीं मिल पा रहा है. कंकड़बाग इलाके में पिछले 3 दिनों से दूध की आपूर्ति नहीं हुई है. सुधा दूध की आपूर्ति भी पूरी तरह से ठप पड़ी है. वहीं, राज दूध की गाड़ियां आईं भी तो लोगों की भीड़ देख वापस लौट गईं. वहीं, इसके अलावा भी कई इलाकों के लोगों को दूध की किल्लत के चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

जानकारी देता स्थानीय

मंहगें दाम पर बिक रहा सामान
मूसलाधार बारिश के कारण पटना पानी-पानी हो चुका है. बारिश जरूर रूकी है लेकिन जलजमाव के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है. वहीं, रोजमर्रा का सामान नहीं मिलने के कारण लोग दुकान-दुकान घूम रहे हैं. ऐसे में दुकानदार भी उनका जमकर फायदा उठा रहे हैं. कहीं सामान नहीं मिल रहा है. तो जहां मिल रहा है, वहां दुकान वाले ज्यादा पैसे वसूल रहे हैं. सब्जियों के दाम तो सातवें आसमान पर हैं. सरकार की तरफ से भी लोगों की मदद के लिए अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की गई है.

राजधानी पटना के लिए हेल्पलाइन नंबर

  • राजेंद्र नगर - 947319129, 9006192686
  • एसडीआरएफ अधिकारी - 9110099313
  • कदमकुआं - 8210286544, 9431295882
  • एसडीआरएफ अधिकारी - 9801598289
  • पत्रकार नगर का हेल्पलाइन नंबर - 7992297183
  • एनडीआरएफ अधिकारी - 9973910810

ABOUT THE AUTHOR

...view details