पटनाः राजधानी में भवन निर्माण विभाग एमएलए और एमएलसी फ्लैट बना रहा है. जिसका काम समय पर पूरा नहीं हो पाया है. इसे लेकर विपक्ष के कई नेता सवाल खड़े कर चुके हैं. इसपर बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि सभी भवनों के मामले में देरी नहीं होती है. कुछ मामलों में लीगल कारणों से काम समय पर पूरा नहीं हो पाता है.
संवेदक पर जुर्माना
भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि पटना में बन रहे एमएलए-एमएलसी फ्लैट का काम समय पर इसलिए पूरा नहीं हो पाया, क्योंकि उस जमीन पर विवाद था. जिसे लीगल रूप से सुलझाने के बाद काम पूरा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि फ्लैट के संवेदक पर जुर्माने के तहत आर्थिक दंड लगाया गया है. इसके बावजूद भी जो लोग समय पर काम पूरा नहीं करते हैं, उन्हें ब्लैक लिस्टेड कर दिया जाता है.