पटना: बिहार के प्रारंभिक विद्यालयों (Bihar primary schools) में पढ़ने वाले करीब पौने दो करोड़ बच्चों के लिए खुशखबरी है. इस माह के अंतिम दिन यानी 28 फरवरी से पहली से आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों को स्कूलों में दोपहर का भोजन (Mid day meal in Bihar primary schools) मिलने लगेगा. कोविड की वजह से वर्ष 2020 के मार्च महीने से मिड डे मील बंद है. शिक्षा विभाग के इस आदेश के बाद 28 फरवरी से राज्य के कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को दोपहर का भोजन उनके स्कूल में ही मिलेगा.
सोमवार से बिहार के सभी प्रारंभिक विद्यालय खुलने लगे. उसी दिन मध्याह्न भोजन निदेशक सतीश चन्द्र झा ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को इस बाबत आदेश जारी कर दिया. उन्होंने सभी डीएम को भी पत्र लिखा है और 28 फरवरी से पठन-पाठन के साथ भौतिक रूप से मध्यान भोजन योजना का संचालन कोरोना वायरस प्रोटोकॉल के तहत सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें: Bihar Primary Teacher Recruitment : थर्ड राउंड की काउंसलिंग के लिए शिक्षा विभाग ने जारी किया गाइडलाइंस