पटना:पूरे बिहार में मौसम की गतिविधि अभी भी सुस्त बनी हुई है. मौसम वैज्ञानिक सुधांशु कुमार ने बताया कि बीते 24 घंटों में राज्य में मौसम शुष्क बना रहा और आज दक्षिण पश्चिम मॉनसून की बिहार से वापसी भी हो गई. हालांकि मध्य बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना है, जिससे बारिश की संभावना बन रही है.
बंगाल की खाड़ी में बन रहा कम दबाव का क्षेत्र,अगले 24 घंटो में बिहार के पूर्वी इलाकों में बारिश की संभावना - Low pressure area is being formed in Bay of Bengal
आने वाले 24 घंटों में कम दबाव का क्षेत्र डिप्रेशन और उसके अगले 48 घंटों में डीप डिप्रेशन में बदल सकता है. इसके प्रभाव से बिहार के पूर्वी हिस्सों के एक या दो स्थानों पर अगले 24 घंटों के बाद हल्की बारिश होने की संभावना है.
नालंदा में अधिकतम तापमान गया में न्यूनतम
बीते दिनों राज्य का अधिकतम तापमान सामान्य से 1 से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री की गिरावट देखने को मिली. पिछले चौबीस घंटों में 14 शहरों की सूची में अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस नालंदा में और न्यूनतम तापमान 22.1 डिग्री सेल्सियस गया में दर्ज किया गया.
अगले 24 घंटों के बाद हल्की बारिश की संभावना
हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक मध्य बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. आने वाले 24 घंटों में उसके डिप्रेशन और उसके अगले 48 घंटों में डीप डिप्रेशन में बदलने की संभावना है. इसके प्रभाव से बिहार के पूर्वी हिस्सों के एक या दो स्थानों पर अगले 24 घंटों के बाद हल्की बारिश होने की संभावना है.