बिहार

bihar

ETV Bharat / city

...तो अलर्ट के बावजूद नीतीश सरकार की कोई तैयारी नहीं थी? - meteorological department

बिहार में पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश से आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. चारों तरफ जलजमाव के कारण लोग अपने-अपने घरों में कैद हो गए हैं. हालांकि सोमवार से बारिश के रुकने से लोगों को जरूर राहत मिली है.

नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

By

Published : Sep 30, 2019, 1:45 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 2:12 PM IST

पटना: बिहार में हो रही लगातार बारिश से लोगों को जल्द ही निजात मिलने वाली है. मौसम विज्ञान विभाग ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पूर्वोत्तर के दो तीन जिलों को छोड़ सभी जिले में अब स्थिति सामान्य होगी. लोगों को अब भारी बारिश से राहत मिलेगी.

CM के बयान को मौसम विभाग ने किया खारिज
मौसम वैज्ञानिक आनंद शंकर ने सीएम नीतीश कुमार के बयान को सिरे खारिज कर दिया है. आनंद शंकर ने कहा कि विभाग ने 26 सितंबर को ही बिहार सरकार को मौसम के अलर्ट की जानकारी दे दी थी. उन्होंने कहा कि इस संबंध में समय-समय पर संबंधित विभागों को प्रेस रिलीज तक भेजा गया है. जिसमें स्पष्ट तौर पर लिखा गया है कि 27 से 3 अक्टूबर तक हेवी रेन होने की संभावना है.

आनंद शंकर, मौसम वैज्ञानिक

क्या है मामला
गौरतलब है कि रविवार को नीतीश कुमार ने मौसम विज्ञान विभाग पर ठीकरा फोड़ते हुए कहा था कि मौसम विज्ञान वाले भी इस पर अपना ओपीनियन बदल कर बताते हैं. लेकिन जिस तरह से बारिश हो रही है उससे लगता है कि मौसम विभाग पूर्वानुमान नहीं लगा पा रहा है.

नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री

दरअसल, बिहार में पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश से आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. चारों तरफ जलजमाव के कारण लोग अपने-अपने घरों में कैद हो गए हैं. हालांकि सोमवार से बारिश के रुकने से लोगों को जरूर राहत मिली है.

Last Updated : Sep 30, 2019, 2:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details