पटना:बिहार में लगातार शुष्क मौसम का प्रभाव बना हुआ है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) के मुताबिक प्रदेश के कुछ स्थानों पर न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस से 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी गई, जबकि अन्य जगह पर कोई खास परिवर्तन नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें-Bihar Weather Update: बिहार में पछुआ ने बढ़ाई कनकनी, न्यूनतम तापमान में गिरावट से ठिठुर रहे लोग
प्रदेश में औसतन न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. सबसे कम न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस गया में दर्ज किया गया. वहीं, अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं मिला है. अधिकतम तापमान 17 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कुछ स्थानों पर कोल्ड डे दर्ज किया गया है.