पटना: गांधी जयंती (2 अक्टूबर) के मौके पर प्रदेश में मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में आज के वैक्सीनेशन ड्राइव को लेकर प्रदेश भर में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बिहार में 33 लाख से अधिक कोरोना टीकाकरण(Corona Vaccination) का लक्ष्य रखा गया है. राजधानी पटना की बात करें तो मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने शुक्रवार देर शाम सभी अधिकारियों के साथ बैठक की और वैक्सीनेशन की तैयारियों का जायजा लिया.
यह भी पढ़ें- 2 अक्टूबर को मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव, 33 लाख लोगों को टीका देने का लक्ष्य: मंगल पांडे
गांधी जयंती के मौके पर पटना में 820 सेशन साइट पर वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए 820 एएनएम, 820 डाटा एंट्री ऑपरेटर के साथ पर्याप्त संख्या में शिक्षक, आशा सेविका, जीविका दीदी और विकास मित्र की तैनाती की गई है. यह मेगा अभियान सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चलेगा. वैक्सीनेशन के लिए जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि 100% लोगों का टीकाकरण किया जाए.
'वैक्सीनेशन का जिनका डोज ड्यू हो गया है, वह वैक्सीनेशन केंद्र पर पहुंचकर वैक्सीनेशन का लाभ लें. सेकेंड डोज के वैक्सीनेशन पर विशेष जोर दिया जा रहा है और इसको लेकर मोबिलाइजेशन टीम को भी ड्यू लिस्ट के अनुरूप सेकेंड डोज के बचे हुए व्यक्तियों को साइट की जानकारी देने तथा उन्हें सेकेंड डोज लेने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया गया है. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी और सिविल सर्जन सेशन साइट पर एएनएम और डाटा एंट्री ऑपरेटर ससमय उपस्थित हों, यह सुनिश्चित करें. इसके अलावा 40 टीका एक्सप्रेस को भी इस अभियान से जोड़ने का निर्देश दिया गया है. नुक्कड़ नाटक एवं टीकाकरण टीम युक्त 4 बस को भी स्पेशल ड्राइव में शामिल करने का निर्देश दिया गया है.'-डॉ. चंद्रशेखर सिंह, डीएम, पटना
बिहार में अब तक 5.50 करोड़ लोगों को वैक्सीन दिया जा चुका है. डबल डोज वैक्सीनेशन को लेकर भी सरकार प्रतिबद्ध है. डबल डोज के लिए डेडीकेटेड वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जा रहे हैं. राज्य में एक करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन के दोनों डोज दिए जा चुके हैं.
दशहरा उत्सव को लेकर भी सरकार की ओर से गाइडलाइन जारी की गई है. पूजा पंडाल में वही लोग रहेंगे, जो वैक्सीन ले चुके हैं. मास्क का उपयोग अनिवार्य तौर पर लोगों को करना होगा. इसके अलावा कोरोना के प्रोटोकोल का पालन भी सुनिश्चित किए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं.
यह भी पढ़ें- 2 अक्टूबर को होगा कोरोना वैक्सीनेशन, हाथ में छाता लेकर खुद सड़क पर उतरे DM