पटना:गांधी मैदान के पास स्थित ज्ञान भवन में इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर का शुभारंभ उद्योग मंत्री श्याम रजक ने किया. 5 दिनों तक चलने वाले इस मेगा ट्रेड का आयोजन बंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा किया गया है. इसमें पश्चिम बंगाल एवं बांग्लादेश में बने हुए कुटीर और लघु उद्योगों के द्वारा बनाये गये सामानों की बिक्री की जाएगी. बता दें कि बंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स 2 सालों से लगातार सूबे में ट्रेड फेयर लगाकर अपने सामानों की बिक्री करता है.
बंगाल चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित किए गए इस ट्रेड फेयर में बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स सहयोग करता है. वहीं, इस बार उद्योग विभाग ने भी इस मेले में दिलचस्पी दिखाई है. इस मेले में मुख्य रूप से पश्चिम बंगाल के व्यापारी और बांग्लादेश के व्यापारी काउंटर लगाकर अपने सामानों की बिक्री कर रहे हैं. बांग्लादेश में उत्पादित घरेलू और कुटीर उद्योग का समान बेहद सस्ता और आकर्षक है. साथ ही पश्चिम बंगाल के भी कई ऐसे उत्पाद हैं जो उपभोक्ता को पसंद आयेगा.