बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मसौढ़ी सिविल कोर्ट में लगी मेगा लोक अदालत, सैकड़ों मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन - patna news

छोटे-मोटे और लंबित मामलों के निपटारा के लिए राष्ट्रीय स्तर पर मेगा लोक अदालत का आयोजन करवाया जा रहा है. पटना के मसौढ़ी सिविल कोर्ट में भी लोक अदालत का आयोजन करवाया गया, जिसमें सैकड़ों मामलों का ऑन स्पॉट निपटारा किया गया.

mega-lok-adalat
mega-lok-adalat

By

Published : Sep 11, 2021, 4:32 PM IST

पटनाःबिहार की राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी सिविल कोर्ट (Masaurhi Civil Court) में मेगा लोक अदालत (Lok Adalat) का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों मामलों का निष्पादन किया गया. निष्पादित किए गए मामलों में ज्यादातर समझौतायुक्त मामले थे, जिनका ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया.

इसे भी पढ़ें- बकाया मामलों के निपटारे के लिए सिविल कोर्ट में लगा लोक अदालत, दो पक्षों की सहमति से सुलझे कई केस

मसौढ़ी सिविल कोर्ट के प्रथम न्यायिक दंडाधिकारी कपिल देव ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत का मुख्य मकसद उन छोटे-मोटे केस को निपटाना होता है, जो काफी दिनों तक चलते रहते हैं. जिसमें एक तरफ जहां मुवक्किलों को परेशानी होती है, वहीं कोर्ट का भी समय बर्बाद होता है. अभी राष्ट्रीय स्तर पर मेगा लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है.

देखें वीडियो

उन्होंने आगे बताया कि लोक अदालत में ज्यादातर फैसले मौके पर ही सुनाए जाते हैं. इस दौरान ज्यादातर बैंक का कर्ज, बिजली बिल लोन, लेबर एनफोर्समेंट, माप-तौल विभाग समेत विभिन्न विभागों के मामलों का समझौता या निपटारा किया जाता है.

समय से उचित-अनुचित का फैसला आ जाने से दोनों ही पक्षों को काफी सहूलियत होती है. उन्हें न तो वकीलों के चक्कर में पड़ना होता है और न ही कोर्ट-कचहरी का चक्कर काटना पड़ता है.

लोक अदालत में दोनों पक्षों की आपसी सहमति व राजीनामे से सौहार्दपूर्ण वातावरण में पक्षकारों की रजामंदी से विवाद निपटाया जाता है. इससे शीघ्र व सुलभ न्याय, कोई अपील नहीं, सिविल कोर्ट के आदेश की तरह पालन, कोर्ट फीस वापसी, अंतिम रूप से निपटारा, समय की बचत जैसे लाभ मिलते हैं.

इसे भी पढे़ं-पटना: लॉकडाउन के बाद पहली बार लोक अदालत का आयोजन, 21 बेंच ने कुल 600 केस किए निष्पादित

लोक अदालत में सामान्यः वैवाहिक, पारिवारिक विवाद, मोटर वाहन दुर्घटना क्लेम प्रकरण, सभी दीवानी प्रकरण, श्रम एवं औद्योगिक विवाद पेंशन मामले, बैंक वसूली मामले, सभी राजीनामा योग्य फौजदारी प्रकरण, विवाद पूर्ण प्रकरणों का निपटारा करवाया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details